रांची:साहिबगंज के बोरियो से झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने मंगलवार को अपनी ही सरकार के प्रशासनिक तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि बोरियो में अवैध तरीके से बड़ी संख्या में क्रशर का संचालन हो रहा है. पहाड़ के पहाड़ गायब हो रहे हैं. क्रशर की वजह से स्टोन डस्ट के कारण गांव के गांव उजड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:सिमडेगा में होनहार फांकाकशी को मजबूर, जानें पूरा मामला
तत्काल कार्रवाई का आग्रह
सदन में अनुपूरक बजट के कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोबिन हेंब्रम ने मामले को उठाते हुए सरकार से फौरन कार्रवाई करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जानकारी 1 मार्च को ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दे दी गई है. सीएम से आग्रह किया गया कि जल्द लगाम नहीं लगाया गया तो बोरियो में पहाड़ और जंगल देखने को नहीं मिलेंगे. अवैध क्रशर के कारण न सिर्फ राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है बल्कि बोरियो में मौजूद पहाड़ों पर भी खतरा मंडरा रहा है.