झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झामुमो विधायक बसंत सोरेन अपनी पत्नी से लेंगे तलाक, पत्नी पर लगाया क्रूर व्यवहार का आरोप - divorce petition in family court

झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक बसंत सोरेन ने रांची के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है. बंसत की अर्जी पर 14 मार्च को सुनवाई होगी.

jmm-mla-basant-soren
बसंत सोरेन

By

Published : Mar 10, 2022, 10:11 AM IST

Updated : Mar 10, 2022, 11:15 AM IST

रांची: दुमका से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक बसंत सोरेन और हेमंत सोरेन के छोटे भाई ने रांची के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है. बसंत सोरेन ने अपनी पत्नी पर क्रूरतापूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया है. 14 मार्च को बसंत सोरेन कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे उसी आधार पर तय होगा कि याचिका स्वीकार होगा या नहीं.

ये भी पढे़ं- बिना ओबीसी आरक्षण के झारखंड में होगा पंचायत चुनाव, जानिए सुदेश महतो ने क्यों किया विरोध

शिबू सोरेन के छोटे बेटे हैं बसंत सोरेन

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के छोटे बेटे बसंत सोरेन हैं. उन्होंने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कोर्ट में दाखिल अर्जी में कहा है कि पत्नी की क्रूरता पूर्ण व्यवहार के कारण एक साथ रहना संभव नहीं है. इसलिए तलाक की अर्जी को स्वीकार किया जाए. जिसे कोर्ट ने मूल वाद संख्या 175 /2022 के तहत दर्ज किया है

14 मार्च को सुनवाई
बसंत सोरेन द्वारा दाखिल शपथ पत्र पर 14 मार्च 2022 को सुनवाई होगी. जिसमें बसंत सोरेन कोर्ट में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखेंगे. इस पर अदालत में पहले बहस होगी उसके बाद अदालत तलाक की अर्जी को स्वीकार करेगी.

Last Updated : Mar 10, 2022, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details