रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि विपक्ष केवल राजनीति करना जानती है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता विनोद पांडेय ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी के निशाने पर झारखंड की महागठबंधन वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि हैरत की बात यह है कि राज्य में 14 लोकसभा सांसदों में से 12 बीजेपी के हैं लेकिन किसी ने भी आज तक केंद्र सरकार से झारखंड राज्य के लिए कोई गुहार नहीं लगाई है.
विनोद पांडेय ने कहा कि यह बात प्रमाणित करता है कि बीजेपी के नेता केवल बयानबाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने जिस कमिटमेंट के साथ काम शुरू किया है लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी. हर बार बीजेपी का दर्द रहा है कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण काल में सक्रिय नहीं है. साथ ही राज्य सरकार के प्रयासों का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है, लेकिन ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं. उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि राज्य सरकार सीमित संसाधनों के साथ काम कर रही है.