अब सांस लेने पर टैक्स लगना बाकीः सुप्रियो भट्टाचार्य - रांची न्यूज
जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा कि सरकार आम जनता को टैक्स के बोझ तले मार देना चाहती है.
रांची: पिछले दिनों जीएसटी परिषद की दो दिवसीय 47वीं बैठक में हुए फैसले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विरोध जताया है. जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से टैक्स लगातार बढ़ रहे हैं, इससे तो यही प्रतीत हो रहा है कि आने वाले समय में केंद्र सरकार कहीं सांस लेने पर भी आम लोगों से टैक्स ना लेने लगे.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वित्त मंत्री ने खाद्य पदार्थों में टैक्स 5% अनिवार्य कर दिया है, इससे तो यही प्रतीत हो रहा है कि सरकार अब आम लोगों के ऊपर टैक्स का बोझ दे रही है और जो अमीर लोग हैं उन्हें टैक्स में छूट दे रही है. उन्होंने बताया कि सरकार की यह नियमावली कहीं ना कहीं आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विश्व के 4 पूंजीपति लोगों के नामों में अडानी का नाम शामिल हो चुका है. लेकिन दूसरी ओर पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है.