रांची:झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने सोमवार को कहा कि जो अधिकारी पर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. वे सभी अधिकारी भाजपा के शासन में भी कार्यरत थे और उन्हीं आईएएस अधिकारियों से वर्तमान सरकार काम ले रही है.
रघुवर दास को जेल भेजने की तैयारी में हैं बाबूलाल मरांडी, दीपक प्रकाश और अर्जुन मुंडा- सुप्रियो भट्टाचार्या
जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि रघुवर दास को जेल भेजने की तैयारी दीपक प्रकाश कर रहे हैं. दीपक प्रकाश ने जिन अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. वे सभी अधिकारी बीजेपी के शासनकाल से कार्यरत हैं.
सुप्रियो भट्टाचार्या ने संवाददाता सम्मेलन में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से दीपक प्रकाश भ्रष्ट अधिकारियों की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और बाबूलाल मरांडी तीनों मिलकर रघुवर दास को जेल भेजने की तैयारी में जुटे हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस प्रकार से बाबूलाल मरांडी और दीपक प्रकाश एक साथ दिल्ली से वापस लौटे हैं. इसके बाद अर्जुन मुंडा की वापसी हुई है. इससे लगता है कि रघुवर दास को यह सभी मिलकर जेल भेजना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि यह पूरी स्क्रिप्ट दिल्ली में लिखी गई है. उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों पर नकेल कसने की बात दीपक प्रकाश कर रहे हैं, वे सभी अधिकारी बीजेपी शासन काल के ही हैं. इसलिए जब जांच की प्रक्रिया शुरू होगी तो उसमें सबसे पहले रघुवर दास का ही नाम आएगा. उन्होंने कहा कि मोमेंटम झारखंड और मेनहर्ट घोटले की जांच राज्य सरकार करायेगी. एसीबी की जांच में जिन लोगों का नाम आएगा, उन सभी लोगों को जेल जाना होगा.
झारखंड भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पलामू के उपायुक्त शशि रंजन पर आरोप लगाया है. दीपक प्रकाश ने कहा कि वह अपने परिवार के लोगों के नाम से माइंस लीज आवंटित करा रहे हैं. पलामू उपायुक्त के अलावा पलामू के प्रोजेक्ट मैनेजर रह चुके अशोक कुमार पर भी आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार को अशोक कुमार से भी पूछताछ करनी चाहिए, दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया कि अशोक कुमार भी कई तरह के गैरकानूनी कार्यों में शामिल हैं और उनका सीधा संबंध पूजा सिंघल से भी बताया जा रहा है.