रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी की तैयारी जोरों पर है. वहीं एक-दूसरे पर बयानबाजी का दौर भी जारी है. बीजेपी के बयान पर पलटवार करते हुए जेएमएम ने कहा है कि बीजेपी अफवाह फैला रही है. जेएमएम नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही अफवाह फैलाने का काम करती रही है.
बीजेपी के बयान पर जेएमएम का पलटवार, कहा- हमारे संपर्क में उनके 7 विधायक - Bharatiya Janata Party
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तापक्ष और विपक्षी पार्टियों में बयानबाजी शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के बयान पर जेएमएम ने पलटवार करते हुए कहा कि जेएमएम का कोई विधायक बीजेपी के संपर्क में नहीं है. बीजेपी के ही विधायक जेएमएम के संपर्क में है.
भारतीय जनता पार्टी ने पिछले दिनों यह बयान दिया था कि कोल्हान क्षेत्र से जेएमएम के कई विधायक भाजपा के करीब हैं और जल्द ये सभी विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बीजेपी के इस बयान के बाद सोमवार को जेएमएम ने कोल्हान क्षेत्र के सभी विधायकों के साथ पत्रकारों से बात करते हुए स्पष्ट किया कि बीजेपी द्वारा कही जा रही बात बिल्कुल अफवाह है. आने वाले समय में जल्द ही यह बात स्पष्ट हो जाएगी.
ये भी पढे़ं:रांची रेल मंडल की बड़ी उपलब्धि, 58 घंटे 15 मिनट का काम 3 घंटे में किया पूरा
जेएमएम के संपर्क में बीजेपी विधायक
जेएमएम के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कोल्हान क्षेत्र के पांच विधायकों के साथ प्रेस वार्ता करते हुए इस बात का खंडन किया कि बीजेपी के द्वारा फैलाए जा रहे अफवाहें बिल्कुल ही निराधार है. जेएमएम का कोई भी विधायक भाजपा के संपर्क में नहीं है. जेएमएम के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीजेपी के स्थानीय नीति से परेशान आकर बीजेपी के 7 से ज्यादा विधायक जेएमएम के करीब हैं और आने वाले समय में यह सभी विधायक जेएमएम में शामिल हो सकते हैं.