झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

यूपी में बढ़ रहे दुष्कर्म मामलों से देश की महिलाएं भयभीत और आशंकित: JMM - यूपी के हाथरस में युवती के साथ दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुए युवती के साथ दुष्कर्म का मामला लगातार राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है.जेएमएम की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष महुआ माजी ने कहा कि जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में आए दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म और अत्याचार की घटनाएं देखी जा रही हैं. इसको लेकर पूरे देश की महिला भयभीत और आशंकित हैं.

jmm-gave-statement-on-hathras-gang-rape-of-up-in-ranchi
जेएमएम की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष महुआ माजी

By

Published : Oct 2, 2020, 5:10 PM IST

रांची: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुए युवती के साथ दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्षी दल इसको लेकर व्यापक स्तर पर विरोध करते नजर आ रहे हैं. इसी के मद्देनजर झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिला विंग की ओर से बापू की जयंती पर एक दिवसीय उपवास रखा गया.

देखें पूरी खबर

एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का नेतृत्व कर रही जेएमएम की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष महुआ माजी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में आए दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म और अत्याचार की घटनाएं देखी जा रही हैं. इसको लेकर पूरे देश की महिला भयभीत और आशंकित हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार से झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिला विंग मांग करती है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए, ताकि आने वाले समय में महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें और महिलाओं को गलत नजर से देखने वाले लोगों के मन में डर पैदा हो सकें.

यह भी पढ़ें-नगा शांति समझौता खतरे में, पक्षकार ने कहा- अब युद्धविराम निरर्थक


वहीं, पिछले दिनों राहुल गांधी और प्रशासन के बीच हुई नोकझोंक पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से राहुल गांधी को पीड़ित परिवार से मिलने जाने से रोका गया. ये सरकार के दमनकारी रवैये को दिखाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details