झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JMM ने की जातीय जनगणना और सरना धर्म कोड की मांग, केंद्र की मंशा पर उठाए सवाल - झामुमो ने की जातीय जनगणना और सरना धर्म कोड की मांग

जेएमएम ने 2021 की जनगणना में जातीय कॉलम शामिल करने की मांग की है. इसके साथ ही अलग से सरना धर्म कोड की भी मांग की गई है. आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार की मंशा पर जेएमएम ने सवाल उठाए हैं.

jmm-demanded-for-inclusion-of-caste-column-in-2021-census-in-ranchi
JMM ने की जातीय जनगणना और सरना धर्म कोड की मांग

By

Published : Aug 12, 2021, 12:49 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 1:12 PM IST

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा ने संविधान में 127वें संशोधन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए जनगणना 2021 में जातीय जनगणना और आदिधर्म के लिए अलग से सरना धर्म कोड की मांग की है. पार्टी कार्यालय में झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि 2011 में हुई जनगणना में आर्थिक, सामाजिक आधार पर भी जनगणना हुई थी, लेकिन संसद में घोषणा के बाद भी उसे सार्वजनिक नहीं किया गया.

ये भी पढ़ेंः JMM ने की जातीय जनगणना और सरना धर्म कोड की मांग, केंद्र की मंशा पर उठाए सवाल

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इस बार जो कॉलम है, उसमें जातिगत जनगणना का स्थान ही नहीं दिया गया है. धर्म का कॉलम बनाया गया लेकिन जाति का कॉलम गायब है, लेकिन जातियों की जनगणना नहीं होगी तो पता ही नहीं चलेगा कि किस जाति की कितनी संख्या है. फिर उन्हें लाभ कैसे मिल पाएगा.

सुप्रियो भट्टाचार्य, केंद्रीय महासचिव, जेएमएम
केंद्र की मंशा पर सवालझामुमो के केंद्रीय महासचिव ने केंद्र की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि देश में आरक्षण व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. इंद्रा साहनी मामले में सुप्रीम कोर्ट के दिए आदेश का जिक्र करते हुए सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा था कि 50 % से ज्यादा आरक्षण विशेष परिस्थतियों में राज्य दे सकते हैं, तमिलनाडु में यह लागू भी हुआ लेकिन उसके बाद जब राज्यों दूसरे राज्यों ने कोशिश की तो उसे नहीं माना गया. राज्यों की बनावट के आधार पर आरक्षण तय करने के लिए केंद्र सरकार संविधान में संशोधन करे.


झामुमो नेता का आरोप है कि राज्य सरकार ओबीसी की लिस्ट तो तय कर देगी पर उसका लाभ ओबीसी को नहीं मिल पाएगा. क्योंकि राज्य सरकार द्वारा तैयार लिस्ट को केंद्र सरकार नहीं मानेगी. भारत सरकार के अधीन रोजगार और संस्थाओ में उन्हें लाभ से वंचित किया जाएगा. जिस तरह से कॉर्पोरेट घरानों को सरकारी संस्थाएं सौंपी जा रही है. कृषि कानून में भी कुछ इसी तरह की तस्वीर देखने को मिली थी. यह जनगणना का काम राज्यों को अलग कर केंद्र सरकार कर रही है.

Last Updated : Aug 12, 2021, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details