रांची: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी के अलावा उनकी साली पर भी गंभीर आरोप लगाए. इसके अलावा उन्होंने पूजा सिंघल केस में उनकी सरकार के दौरान क्लीन चिट दिए जाने को सही ठहराया. रघुवर के इन आरोपों पर झामुमो हमलावर हो गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्या ने पूछा कि पूजा सिंघल उनके कार्यकाल में कृषि सचिव थी तो वह बताएं कि जब मोमेंटम झारखंड रघुवर दास कर रहे थे उस कार्यक्रम का ओएसडी कौन था?
रघुवर दास के आरोपों पर झामुमो का पलटवार, कहा- मैनहर्ट और टॉफी घोटाले की भी जांच की करें मांग
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि उनके शासन काल में पूजा सिंघल की जो जांच हुई थी वह सही थी. रघुवर के बयान पर झामुमो ने पलटवार किया है. झामुमो का कहना है कि शुक्रवार को जब रघवुर दास अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे को उसमें मौनहर्ट घोटाले और टॉफी घोटाले की जांच की भी मांग जरूर करें.
झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि झारखंड में भाजपा सरकार के दौरान हुए घपले घोटाले की जांच हेमंत सरकार कराएगी. सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि पांच साल की भाजपा सरकार थी तब उन्होंने क्यों नहीं कोई कार्रवाई की. उन्होंने रघुवर दास के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि अगर रघुवर दास में राजनीतिक नैतिकता बची है तो जब वह झामुमो के नेताओं से जुड़े ज्ञापन लेकर राजभवन जाएं तो उसमें मैनहर्ट और टॉफी घोटाले तक का जिक्र हो. रघुवर दास इन घोटालों के भी जांच की मांग करें.
इससे पहले रघुवर दास ने हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी और साली पर आरोप लगाया था. पूर्व सीएम रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी साली द्वारा खरीदी गई जमीन को गैरकानूनी बताते सीएनटी एक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. पूरे मामले की जांच स्वतंत्र जांच एजेंसी से कराने की मांग करते हुए रघुवर दास ने कहा है कि शुक्रवार को भाजपा का एक शिष्टमंडल राज्यपाल से मिलकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अयोग्य करने की मांग करेगा.