रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. झामुमो ने कहा कि यह सत्र केवल सप्लीमेंट्री बजट को पास कराने के लिए आयोजित किया जा रहा है. 22 जुलाई से शुरू होने वाले मॉनसून सेशन में कुल 5 कार्य दिवस होंगे.
बजट सत्र को लेकर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता और महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि सत्र शुरू होने के पहले दिन ही सप्लीमेंट्री बजट सदन में रखा जाए. उन्होंने कहा कि 5 दिन के शेड्यूल को गौर से देखें तो यह स्पष्ट होता है कि सत्र के पहले दिन सप्लीमेंट्री बजट रखा जाएगा और दूसरे दिन उसे पास करा लिया जाएगा. वहीं, तीसरे दिन बाकी जो गैर राजकीय काम है उनको किया जाना है. भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार में 2 दिन का ही सत्र बुलाया है. बाकी के 3 दिन तो सरकार खुद नहीं चाहती है कि सत्र चले, क्योंकि बिजनेस का जो शेड्यूल बना है वह इसी बात की तरफ इशारा करता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में पूरी तरह से एक्सपोज हो चुकी है.