झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेएमएम ने बंद किया केंद्रीय कार्यालय, राज्यपाल ने भी लोगों से की अपील

JMM central office closed due to Corona infection in ranchi
जेएमएम ने बंद किया अपना केंद्रीय कार्यालय

By

Published : Jul 8, 2020, 4:20 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 5:42 PM IST

16:13 July 08

कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपना केंद्रीय कार्यालय बंद करने का निर्णय लिया है. इस बाबत पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार को कहा कि अगले आदेश तक राजधानी के बरियातू स्थित केंद्रीय कार्यालय को बंद किया जा रहा है. बता दें कि पिछले दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित विधायक मथुरा महतो भी जेएमएम कार्यालय पहुंचे थे.

रांची: कोविड-19 के संक्रमण का असर अब प्रदेश के राजनीतिक दलों के दफ्तरों में साफ दिखने लगा है. सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपना केंद्रीय कार्यालय फिलहाल बंद रखने का निर्णय लिया है. वहीं सरकार में शामिल कांग्रेस ने भी प्रोटोकॉल के आधार पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काम करने का फैसला किया है, जबकि विपक्षी बीजेपी में भी कार्यकर्ताओं को फिलहाल प्रदेश मुख्यालय नहीं आने की हिदायत दी गई है.

ये भी पढ़ें-यहां बादल उमड़ते ही घरों और गुफाओं में छिप जाते हैं लोग, जानिए वजह

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सेल्फ आइसोलेशन में जाने के बाद अब उनकी पार्टी ने अपना केंद्रीय कार्यालय फिलहाल बंद रखने का निर्णय लिया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार को साफ कहा कि संक्रमण को देखते हुए अगले आदेश तक के लिए पार्टी के बरियातू स्थित केंद्रीय कार्यालय को बंद किया जाता है.

संक्रमित झामुमो विधायक आये थे पार्टी दफ्तर

एक तरफ जहां राज्य सरकार में मंत्री और गढ़वा से जेएमएम विधायक मिथिलेश ठाकुर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ पार्टी के वरिष्ठ विधायक मथुरा महतो भी संक्रमित हुए हैं. बीते शुक्रवार को मथुरा महतो बाकायदा पार्टी के बरियातू स्थित केंद्रीय कार्यालय भी गए थे और वहां झामुमो के पदाधिकारियों से भी उनकी मुलाकात हुई थी. इसी के मद्देनजर पार्टी ने यह निर्णय लिया है.

जेपीसीसी में फॉलो हो रहा है प्रोटोकॉल

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के गाइडलाइन को फॉलो करने का निर्णय लिया है. पार्टी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि रांची के श्रद्धानंद रोड स्थित झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग भी पूरी तरह से लागू की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बात का खास ख्याल रखा जाएगा कि आपदा प्रबंधन विभाग के प्रोटोकॉल पूरी तरह से लागू हो.

बीजेपी ऑफिस के मेन गेट पर भी हो रही है पूछताछ

विपक्ष में बैठने वाली भारतीय जनता पार्टी ने स्पष्ट रूप से अपने कार्यकर्ताओं को बिना जरूरी काम के प्रदेश मुख्यालय आने से मना किया है. बीजेपी ऑफिस के दरवाजे फिलहाल बंद कर दिए गए हैं और हर आने-जाने वाले से पूछताछ के बाद ही एंट्री दी जा रही है. पार्टी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने बताया कि कार्यालय कर्मियों के अलावा गिने-चुने लोग ही दफ्तर पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि गेट पर ही हर आने जाने वाले से पूछताछ की जा रही है और वाजिब कारण लेकर पहुंचने वाले लोगों को ही अंदर आने की इजाजत दी जा रही है.

राज्यपाल ने भी की अपील

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर और झामुमो विधायक मथुरा महतो समेत समस्त कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. साथ ही उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि सावधानी बरतें. गवर्नर ने कहा कि सभी उचित फिजिकल और सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं. आत्मिक संबंध को प्रगाढ़ करने और मास्क का उपयोग करने की अपील भी की है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक घर से ना निकले और भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें.

Last Updated : Jul 8, 2020, 5:42 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details