रांची: महापर्व छठ को लेकर सरकारी गाइडलाइन के बाद राज्य में लोगों के बीच छठ महापर्व मनाने को लेकर असमंजस की स्थिति तो है ही. पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर जुबानी जंग भी शुरू हो चुकी है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी झारखंड सरकार के छठ महापर्व को लेकर जारी गाइडलाइन का विरोध कर रही है. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा है कि भाजपा राज्य के लोगों को धार्मिक उन्माद में भड़का रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस मामले को तूल दे रही है.
छठ महापर्व को लेकर सरकारी गाइडलाइन को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड सरकार के गाइडलाइन को धर्म के साथ खिलवाड़ बताया है तो वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा इस मुद्दे पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की मानें तो भारतीय जनता पार्टी शांत राज्य को अस्थिर करना चाहती है. लगातार भाजपा के नेता धर्म की राजनीति कर रही हैं और एक बार फिर छठ महापर्व को लेकर जारी सरकारी गाइडलाइन पर उंगली उठाते हुए राज्य के लोगों को भड़काने का काम कर रही है, जबकि इससे पूर्व कई पर्व धार्मिक सौहार्द के साथ मनाया गया.
राज्य में किसी भी तरीके का विरोध या विरोधाभास नहीं देखा गया. लोग सरकारी गाइडलाइन का पालन करते दिखे, लेकिन महापर्व छठ के दौरान जारी गाइडलाइन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य का माहौल को खराब करने का काम कर रही है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन काफी संवेदनशील हैं. वह तमाम मामलों को खुद देखते हैं. ऐसे में छठ व्रतियों के आस्था के साथ इस राज्य में खिलवाड़ नहीं होगा. लोग उत्साह के साथ आस्था पूर्वक इस पर्व को मनाए. किसी भी तरीके की परेशानी राज्य सरकार उन्हें नहीं होने देगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर हमला