रांची: कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर किसानों ने भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वन किया था. बंद को सफल बनाने के लिए किसानों को केंद्र सरकार के विपक्षी दलों ने समर्थन दिया था. जेएमएम ने भारत बंद को सफल बताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हर सप्ताह रेडियो पर मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री किसानों के मन की बात क्यों नहीं समझ रहे हैं.
इसे भी पढे़ं: भारत बंद को सफल बनाने में मुस्लिम लीग ने बच्चों का लिया सहारा, हाथों में झंडा देकर लगवाए नारे
सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार पर देश के संसाधनों को पूंजीपतियों के हाथों बेचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पाताल से लेकर आकाश तक सब कुछ चंद पूंजीपतियों खासकर गुजरात के दो उद्योगपति मित्रों के हाथों में दिया जा रहा है. ईस्ट इंडिया कंपनी जब देश में आई थी उसके बाद अंग्रेजों का राज आ गया था और अब यह हुआ है कि देश में उद्योगपति परस्त सरकार आई है.