रांचीःराजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस की ओर से आयोजित नवसंकल्प चिंतन शिविर में महासचिव राहुल गांधी के बयान से झारखंड मुक्ति मोर्चा और झारखंड राजद खफा है. जेएमएम और राजद ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी को इस तरह के बयान से परहेज करना चाहिए. क्षेत्रीय पार्टियां कई राज्यों में काफी मजबूत है.
यह भी पढ़ेंःबीजेपी ने हेमंत सरकार पर फोन टैपिंग का लगाया आरोप, कांग्रेस ने कहा- यह काम राज्य का नहीं केंद्र का
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मनोज पांडे ने कहा कि कांग्रेस अकेले देश के कितने राज्यों में सरकार बनाने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस नजर भी आती है. इसकी वजह क्षेत्रीय दल ही हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में चुनाव पूर्व गठबंधन हुआ और झारखंड में गठबंधन की सरकार चल रही है. यह गठबंधन की सरकार पूरे पांच साल चलेगी. अगर कांग्रेस को यह लगता है कि बिना क्षेत्रीय दलों से गठबंधन के राजनीतिक लड़ाई लड़ सकते हैं तो वह स्वतंत्र हैं.
झारखंड राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि राहुल गांधी को इस तरह के बयान देने से परहेज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ज्यादातर राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियां मजबूत होती गई और कांग्रेस कमजोर. इसपर कांग्रेस को मंथन करने की जरूरत है. राजद नेता ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल किसी जाति विशेष की पार्टी नहीं है. बल्कि सामाजिक न्याय की पार्टी है. उन्होंने कहा कि निसंदेह कांग्रेस आज भी बड़ी पार्टी है. लेकिन क्षेत्रीय दलों को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं.
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने राकेश सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी ने किसी रीजनल पार्टी की विचारधारा पर कमेंट और जाति आधारित होने की बात नहीं की है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों की सच्चाई बताया है. उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी नफरत की राजनीति कर रही है. इसका मुकाबला कांग्रेस ही कर सकती है.