रांची: प्रदेश में विपक्षी दलों के महागठबंधन की एकजुटता को लेकर लाख दावे किए जा रहे हो. लेकिन हकीकत यह है कि अभी तक आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सीट शेयरिंग पर बात एक कदम भी आगे नहीं बढ़ी है. एक तरफ जहां जेएमएम राज्य भर में संघर्ष यात्रा निकाल अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ अन्य घटक दलों में खामोशी है.
जल्द दिखेगा महागठबंधन का स्वरूप
लोकसभा चुनावों के दौरान महागठबंधन के साथ ऐसी ही स्थिति हुई थी और चुनाव के घोषणा के बाद तक कई सीटों पर तस्वीर साफ नहीं हो पाई थी. वैसे ही स्थिति विधानसभा चुनाव को देखकर भी लग रही है. हालांकि विपक्षी जेएमएम की माने तो अभी तक जेएमएम बदलाव यात्रा में व्यस्त थी. पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता विनोद पांडे ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने उस यात्रा के दौरान भी स्पष्ट मैसेज दिया है. सोरेन ने साफ कहा कि गठबंधन में शामिल पार्टियां बैठकर तय करें. पांडे ने कहा कि सोरेन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि गठबंधन में मौजूदा दलों के अलावा ने संभावित साथी शामिल हो सकते हैं और उस पर जल्द ही बातचीत होगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन का स्वरूप जल्द ही दिखाई देने लगेगा.