रांची: झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष और सिसई विधानसभा से विधायक दिनेश उरांव को हराने वाले झामुमो के जिग्गा सुसारण होरो ने साफ कहा कि इस बार झामुमो की पकड़ मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि दरअसल इस चुनाव के नतीजे आम लोगों की आवाज है. उन्होंने दावा किया कि लोग मौजूदा बीजेपी सरकार से ऊब गए थे, यही वजह है कि उन्होंने झामुमो को एक विकल्प रूप में चुना है.
विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव को हराने वाले जेएमएम के सुसारण होरो ने कहा- यह केवल परिणाम नहीं, जनता की है आवाज - झामुमो के जिग्गा सुसरण होरो की जीत
झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद जेएमएम में खुशी की लहर साफ देखी जा रही है. वहीं सिसई सीट से जिग्गा सुसारण होरो ने कहा कि यह परिणाम केवल नतीजे नहीं आमलोगों की आवाज है.
JMM के जिग्गा सुसारण होरो जीते
मोरहाबादी स्थित झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास पर आयोजित विधायकों की बैठक में शामिल होने आए जिग्गा ने कहा कि वह पहली बार चुनाव जीतकर के आए हैं. उम्मीद है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार अच्छा परफॉर्म करेगी.