झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना काल में मरीजों का इलाज करते-करते डॉक्टर ने गंवाई जान, झासा ने परिवार को दिया मदद राशि - झारखंड हेल्थ सोसाइटी सर्विस एसोसिएशन

कोरोना काल में मरीजों का इलाज करते-करते अपनी जान गंवाने वाले डॉक्टर विजय कृष्ण श्रीवास्तव की मदद के लिए आगे आई झासा. 5 लाख रुपए से परिवार को दिया आर्थिक सहयोग.

JHSSA helped family after death of doctor in godda, Jharkhand Health Society Service Association, news of JHSSA, झासा ने डॉक्टर की मौत के बाद परिवार को किया मदद, झारखंड हेल्थ सोसाइटी सर्विस एसोसिएशन, झासा की खबरें
चेक सौंपती झासा

By

Published : Oct 18, 2020, 7:00 AM IST

रांची: गोड्डा सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ विजय कृष्ण श्रीवास्तव की निधन के बाद झासा (झारखंड हेल्थ सोसाइटी सर्विस एसोसिएशन) ने उनके परिवार को आर्थिक मदद देते हुए पांच लाख रुपए का सहयोग राशि देने का काम किया. सहयोग राशि देने के बाद झासा सदस्य डॉ किरण बताती हैं कि कोरोना के संकट में देश के चिकित्सक लगातार आगे आ रहे हैं और अपनी जान पर खेलकर लोगों की मदद कर रहे हैं, लेकिन उस हिसाब से चिकित्सकों को सरकार की तरफ से सहयोग नहीं दिया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

'सरकार को कदम उठाने चाहिए'
डॉ किरण बताती हैं कि डॉक्टर विजय कृष्ण श्रीवास्तव कोरोना के इस संकट में भी अपनी कर्तव्य को सर्वोपरि मानते हुए मरीजों का इलाज कर रहे थे. लेकिन उसके बावजूद भी डॉ विजय कृष्ण श्रीवास्तव आर्थिक तंगी से जूझने को मजबूर थे. जो कि निश्चित रूप से डॉक्टरों के प्रति सरकार की लापरवाही को दिखाता है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि डॉ विजय श्रीवास्तव को सरकार की तरफ से भी सहयोग मिलना चाहिए और उनके परिवार के बेहतर भविष्य को लेकर सरकार को कदम उठाने चाहिए.

ये भी पढ़ें-साइकिल से हो गई यारी, खूब कर रहे सवारी

तत्काल मदद राशि
डॉ किरण ने कहा कि झासा की यह सहयोग राशि अपने आप में मिसाल है. झारखंड में पहली बार ऐसा हुआ की किसी चिकित्सक के निधन के बाद इस तरह से सहयोग राशि उपलब्ध कराई गई हो, वो भी तब जब दिवंगत चिकित्सक हमारे झासा के सदस्य भी नहीं थे. चुंकि वे अनुबंध पर कार्यरत थे, पर उनके परिवार और बच्चों के अच्छे भविष्य को ध्यान में रखते हुए तत्काल ये मदद राशि दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details