रांची:झारखंड में कोरोना संक्रमण की लहर जारी है. बड़ी संख्या में संख्या में हर दिन कोरोना संक्रमित राज्यभर में मिल रहे हैं. तेजी से पांव पसार रहे संक्रमण ने नामकुम स्थित स्वास्थ्य मुख्यालय में भी दस्तक दे दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के परिवार नियोजन ( Family planning cell) के हेड डॉ अनिल, NHM के चार्टर्ड अकाउंटेंट (Charter account) और एनजीओ कंसलटेंट की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राज्य में बडी संख्या में डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आने के बाद झासा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों के ओपीडी बंद करने की मांग की है.
इसे भी पढे़ं: Omicron in Jharkhand: झारखंड में मिनी लॉकडाउन! स्कूल कॉलेज बंद, जानिए क्या-क्या खुले रहेंगे
कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट आने के बाद एनएचएम के तीनों अधिकारी होम आइसोलेशन में चले गए हैं. उनके कॉटेक्ट में आए लोगों की पहचान की जा रही है. नामकुम स्थित RCH और IPH के साथ-साथ एक ही कैंपस में औषधि नियंत्रक, आयुष निदेशालय, ड्रग एंड फूड टेस्टिंग लैब और वैक्सीन का स्टेट वेयर हाउस का संचालन होता है. स्वास्थ्य मुख्यालय में ही एनएचएम के निदेशक का भी कार्यालय है.
सदर अस्पताल के 04 डॉक्टर पहले ही हो चुके हैं संक्रमित
कोरोना संक्रमण की रफ्तार इस बार इतनी तेज है कि न सिर्फ आमलोग, बल्कि बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी, जनप्रतिनिधि के साथ-साथ मरीजों की सेवा कर रहे डॉक्टर्स भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. सोमवार को रांची सदर अस्पताल के चार डॉक्टर्स डॉक्टर बीनू वंदना, डॉ मुज्जमिल, डॉ संतोष और डॉ शशि टोप्पो कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. वहीं रिम्स के कई डॉक्टर्स के साथ-साथ बड़ी संख्या में मेडिकल के छात्र भी कोरोना संक्रमित मिले हैं.