झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में योग के जरिए युवाओं को मिलेगा रोजगार, बनाई गई समिति - jharkhand news

इंडियन योग फेडरेशन के तत्वावधान में संचालित झारखंड राज्य योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा राजधानी रांची में एक बैठक कर योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ योग के जरिए रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से एक कमेटी का गठन किया गया है.

स्पोर्ट्स एसोसिएशन की कमेटी

By

Published : Jul 8, 2019, 5:37 PM IST

रांची:महानगर कमिटी के जरिए सदस्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को योग से जुड़ने को लेकर प्रेरित कर रहे हैं और इसके जरिए देश विदेश में उन्हें रोजगार भी मुहैया कराएंगे.

देखें पूरी खबर


रांची में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर झारखंड योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष किसलय अलक्षेंद्र ने कहा कि पहले की अपेक्षा योग में काफी संभावनाएं बढ़ी है. देश-विदेश में युवा योग के जरिए रोजगार हासिल कर रहे हैं और रुपए भी कमा रहे हैं. इसके अलावा बिना दवाई के सेहत को सुदृढ़ और स्वास्थ्य रख पा रहे हैं.


रांची में आयोजित एक बैठक के दौरान रांची जिला योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन की एक कमेटी भी गठित की गई है. इस कमेटी में कई युवाओं को पदभार भी दिए गए हैं, जिससे कमेटी का संचालन सही तरीके से हो सके.


योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंडियन योग फेडरेशन का सहयोग झारखंड योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन को प्राप्त है. इसी के जरिए राज्य के युवाओं को योग के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले इस दिशा में पहल की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details