रांची: 16 मई से 19 जून तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) के विभिन्न कैंप में राष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसमें झारखंड के 05 महिला क्रिकेटरों को आमंत्रित किया गया है. हर साल एक सत्र के तहत क्रिकेटरों को प्रशिक्षण का मौका मिलता है. इस कैंप ने देश के कई दिग्गज क्रिकेटरों को ट्रेनिंग देकर तैयार किया है, जो आगे चलकर देश के लिए खेल चुके हैं.
अंडर-19 नेशनल क्रिकेट एकेडमी के लिए झारखंड की 5 महिला क्रिकेटरों का चयन, अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए हो सकता है सेलेक्शन - ranchi news
अंडर-19 नेशनल क्रिकेट एकेडमी के लिए झारखंड के 5 महिला क्रिकेटरों को चयन किया गया है. इसमें रांची की सैंपी कुमारी भी शामिल है. ये खिलाड़ी कैंप में अगर अच्छा परफॉर्म करती हैं, तो उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए भी चुना जा सकता है.
इसे भी पढ़ें:भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के राष्ट्रीय कैंप का सेलेक्शन, लिस्ट में झारखंड की 4 खिलाड़ी शामिल
झारखंड से इन खिलाड़ियों का हुआ चयन:नेशनल क्रिकेट एकेडमी के लिए रांची की सैंपी कुमारी चयनित हुई है. जो राजकोट स्थित कैंप में टीम E शामिल होंगी. सिमरन निशा मंसूरी को टीम A में शामिल किया गया है, जो अनंतपुर के कैंप में प्रशिक्षण लेंगी. वहीं अनुष्का परमार हुबली स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी के कैंप जाएंगी. इन्हें टीम C में जगह मिली है. आनंदिता किशोर मोहाली कैंप के टीम D में रहेगी. खुशबू कुमारी को राजकोट स्थित कैंप में जगह दिया गया है. वह टीम E के साथ प्रशिक्षण लेंगी.