झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झूठ बोलकर करा दी गई महिला पुलिसकर्मी की शादी, पति ने कर लिया दूसरा विवाह फिर भी दहेज के लिए हो रही प्रताड़ित - रांची न्यूज

धनबाद पुलिस बल में तैनान महिला पुलिसकर्मी ने गोंदा थाने (Gonda Police Station) में दहेज के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. पीड़ित महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि दहेज के नाम पर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. इसके बावजूद पति ने दूसरी शादी कर ली है.

Jharkhand woman policeman
रांची में महिला पुलिसकर्मी की झूठ बोलकर करा दी गई शादी

By

Published : Apr 2, 2022, 10:53 PM IST

रांचीःगोंदा थाने (Gonda Police Station) में एक महिला पुलिसकर्मी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है. महिला पुलिसकर्मी अनिता कुमारी का आरोप है कि शादी एक बेरोजगार लड़के से करवा दी गई, जबकि शादी से पहले यह कहा गया था कि लड़का स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करता है. अब ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-दहेज का पैसा नहीं मिला तो... शौहर ने कह दिया- तलाक, तलाक, तलाक, पत्नी ने लगाई इंसाफ की गुहार


झारखंड पुलिस बल में तैनात महिला पुलिसकर्मी अनिता कुमारी ने गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. प्राथमिकी को लेकर दिए शिकायक में महिला पुलिसकर्मी ने बताया है कि उसकी शादी लोहरदगा के रहने वाले सुधीर कुमार साहू से हुई थी. शादी में दहेज के रूप में 14 लाख रुपये दिए गए. दहेज मिलने के बावजूद सास विमल देवी, बड़ी ननद सरिता देवी, छोटी ननद कलावती देवी और नंदोई की ओर से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. वर्तमान में पीड़ित महिला पुलिसकर्मी की पोस्टिंग धनबाद पुलिस बल में है. यहां पति, सास और ननद आकर मारपीट करने के साथ साथ गाली गलौज करने लगे हैं. ससुराल वाले 10 लाख रुपये या दस डिसमिल जमीन दहेज के रूप में मांग कर रहे हैं. इस डिमांड से इनकार करने पर प्रताड़ित किया जा रहा है.


पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसकी जमीन को पति ने गलत ढंग से रजिस्ट्री करावा ली और जमीन को मॉर्गेज रख बैंक से 8 लाख का लोन ले लिया है. इस लोन के पैसे को भी मैंने एक दोस्त से कर्ज लेकर लौटाया. इसके बावजूद प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी दौरान 28 जनवरी 2021 को पति ने खूंटी में दूसरी शादी करा दी. इसके साथ ही सारे जेवरात और सामान पति और ससुराल वालों ने हड़प लिया है. वहीं, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details