रांची: झारखंडवासियों को फिलहाल तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. बीते 24 घंटों से राज्य का मौसम शुष्क रहा. राज्य के कई हिस्सों में हीट वेव की भी स्थिति बनी रही. सबसे अधिक हीट वेव गिरिडीह जिले में रही. मौसम विभाग के अनुसार सबसे अधिक तापमान गोड्डा जिले में 44.4 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान साहिबगंज में 19.9 डिग्री सेल्सियस रहा. झारखंड के अधिकांश जिलों में उत्तर और उत्तर पश्चिमी इलाकों में गर्म हवा का असर है. जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. राज्य के अधिकांश जिलों का तापमान इस समय 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक है.
इसे भी पढ़ें:29 अप्रैल तक गर्मी से लोगों को नहीं मिलेगी राहत, लू को लेकर अलर्ट जारी
Jharkhand Weather Updates: गर्मी से लोगों को अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर दी चेतावनी - मौसम विभाग
झारखंड में गर्मी से लोगों को अभी राहत नहीं मिलेगी. मौसम में बदलाव की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में हीट वेव चलने के आसार हैं. रांची मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से हीट वेव को लेकर अलर्ट (heat wave alert issued) जारी किया गया है.
उत्तर पूर्वी जिलों में हो सकती है बारिश:मौसम वैज्ञानिक एससी मंडल ने अगले 5 दिनों का मौसम की जानकारी देते हुए बताया है की 26, 27 और 28 अप्रैल को झारखंड का मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 29 और 30 अप्रैल को राज्य के उत्तर पूर्वी जिलों गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज और दुमका में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. अगले 5 दिनों तक राज्य के उत्तर पूर्वी जिलों को छोड़ तापमान में कोई बड़ी बदलाव होने की संभावना नहीं है.
हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी:रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि अगले 4 दिन राज्य के कई जिलों में हीट वेव (heat wave alert issued) चलने के आसार हैं. जिसमें 26 और 27 अप्रैल को रांची, गिरिडीह, कोडरमा, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में हीट वेव चलने की संभावना है. वहीं 28 और 29 अप्रैल को रांची, बोकारो, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गढ़वा, चतरा, पलामू और गिरिडीह जिलों में हीट वेव चलने की संभावना है.