रांचीः झारखंड में मानसून सामान्य है. लेकिन आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसको लेकर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आगामी चार-पांच दिनों में प्रदेश में हल्की और कहीं-कहीं भारी बारिश होगी.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन का झारखंड में असर, जानिए आपके शहर में अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम - झारखंड में मानसून सामान्य रहेगा
झारखंड में अगले चार-पांच दिनों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड में दिख रहा, जिसकी वजह से आने वाले दिनों में कई इलाकों में बारिश होगी.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव का दिखेगा असर, अगले दो दिन बारिश में आएगी कमी
पिछले 24 घंटों में झारखंड में मानसून सामान्य रहा. राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे अधिक 38.2 मिलीमीटर बारिश चक्रधरपुर में रिकॉर्ड की गई. वहीं सबसे अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में रिकॉर्ड की गई है. मानसून की बात करें तो 1 जून से लेकर 7 सितंबर तक औसत बारिश 810.8 मिली हुआ है. सामान्य बारिश 885.7 मिली है, जबकि आने वाले दिनों में झारखंड में मानसून को लेकर अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.