झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

साइक्लोनिक सर्कुलेशन का झारखंड में असर, जानिए आपके शहर में अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम - झारखंड में मानसून सामान्य रहेगा

झारखंड में अगले चार-पांच दिनों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड में दिख रहा, जिसकी वजह से आने वाले दिनों में कई इलाकों में बारिश होगी.

jharkhand weather update
रांची मौसम केंद्र

By

Published : Sep 7, 2021, 9:38 PM IST

रांचीः झारखंड में मानसून सामान्य है. लेकिन आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसको लेकर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आगामी चार-पांच दिनों में प्रदेश में हल्की और कहीं-कहीं भारी बारिश होगी.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव का दिखेगा असर, अगले दो दिन बारिश में आएगी कमी

पिछले 24 घंटों में झारखंड में मानसून सामान्य रहा. राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे अधिक 38.2 मिलीमीटर बारिश चक्रधरपुर में रिकॉर्ड की गई. वहीं सबसे अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में रिकॉर्ड की गई है. मानसून की बात करें तो 1 जून से लेकर 7 सितंबर तक औसत बारिश 810.8 मिली हुआ है. सामान्य बारिश 885.7 मिली है, जबकि आने वाले दिनों में झारखंड में मानसून को लेकर अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.

जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि सिनॉप्टिक फीचर्स में जैसा कि पूर्वानुमान था एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है वह और गहरा हो गया है जो दक्षिणी छत्तीसगढ़ और दक्षिणी उड़ीसा में स्थित है. जिससे जुड़ा हुआ साइक्लोनिक सर्कुलेशन 7.6 किलोमीटर गिरफ्तार से साउथ वेस्ट में रुका हुआ है और अगले दो-चार दिनों में वेस्ट नॉर्थ ईस्ट में मोमेंट की संभावना जताई जा रही है. एक और लो प्रेशर एरिया बंगाल में 11 सितंबर के आसपास बनने की संभावना है अभी जो लो प्रेशर बना हुआ है उसका प्रभाव झारखंड में देखने को मिल रहा है. जिसके कारण झारखंड के सभी इलाकों में लगभग हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई, एक-दो जगह भारी बारिश भी देखी गई. 12 सितंबर से एक बार फिर राज्य में बारिश की संभावना जताई जा रही है.मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 5 दिनों की मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो मंगलवार को झारखंड के सभी इलाकों में बारिश देखने को मिली. 8 सितंबर को बारिश में थोड़ी कमी देखने को मिलेगी, 9, 10 और 11 सितंबर को बारिश में कमी देखने को मिलेगी. 11 तारीख से एक बार फिर लो प्रेशर का सिस्टम बन रहा है, जिसका असर 12 सितंबर से देखने को मिलेगी. जिसके कारण झारखंड के सभी इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी. चेतावनी को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि गर्जन और वज्रपात के साथ-साथ उत्तर और पूर्वी इलाकों में एक-दो जगह भारी बारिश की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details