झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आसमान ने ओढ़ी कोहरे की चादर, तापमान में आई गिरावट

रांची में सुबह के समय चारों तरफ घना कोहरा देखने को मिला. कोहरे से न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. वहीं, हल्की बारिश होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है.

sky covered with fog in ranchi
मौसम विभाग

By

Published : Jan 29, 2021, 12:15 PM IST

रांचीः रांची सहित पूरे झारखंड के मौसम में बदलाव देखने के मिला है. सुबह के समय चारों तरफ कोहरा देखने को मिला जिसके कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आ गई है. वहीं, कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का भी अनुमान लगाया गया है. जिसके कारण रात और सुबह के समय कनकनी सता रही है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंगाल में फूंका चुनावी बिगुल, झारग्राम में ममता छोड़ मोदी पर साधा निशाना

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार असम और हिमाचल की तराई से सटे पश्चिम बंगाल के ऊपर साइक्लोनिक सरकुलेशन बना हुआ है. इसका प्रभाव झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. 31 जनवरी को देश के पश्चिमी भाग पर एक वेस्टर्न डिस्टबेर्स दस्तक दे रहा है, जिसके कारण 5 दिनों के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया जा रहा है.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 29 जनवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही कई जगह में बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है. रांची समेत राज्य के दक्षिणी हिस्सों पर इसका असर ज्यादा पड़ेगा. वहीं, 30 जनवरी से मौसम साफ होगा और ठंड बढ़ेगी इस दौरान राज्य के उत्तरी पश्चिमी भाग क्षेत्र में शीतलहरी कायम रह सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details