रांची:झारखंड में ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह और शाम के वक्त धुंध और कोहरा देखने को मिल रहा है. ठंड बढ़ने के कारण लोगों को कनकनी भी महसूस हो रही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में मौसम शुष्क रहा है. उच्चतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस डालटनगंज में रिकॉर्ड किया है. जबकि न्यूनतम तापमान रामगढ़ में 8.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
दिसंबर का दूसरे हफ्ते में झारखंड में ठंड का असर दिखने लगा है. तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है. बुधवार की सुबह के कई जिलों में धुंध और कोहरा देखने को मिला. वहीं दिन में अच्छी धूप होने के कारण लोगों को राहत मिली. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 2 से 4 दिनों में रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. राज्य के ज्यादातर इलाकों में सुबह के वक्त धुंध और कोहरे की वजह से विजीबलिटी प्रभावित होगी. वहीं अगले कुछ दिनों में 2 से 4 डिग्री तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.