झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand Weather Update: 7 डिग्री पर पहुंचा राजधानी रांची का तापमान, हीटर और अलाव से ठंड भगा रहे हैं लोग

झारखंड में ठंड का कहर जारी है. रांची में तापमान गिरकर 7.6 डिग्री के करीब पहुंच गया है. तापमान में लगातार कमी और हाड़ कंपा देने वाली ठंड से बचाव के लिए लोग हीटर और अलाव का सहारा ले रहे हैं.

havoc of cold in jharkhand
झारखंड में ठंड का कहर

By

Published : Dec 19, 2021, 6:46 PM IST

रांची: राजधानी में जमा देने वाली ठंड से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. हालत ये है कि यहां का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री पर पहुंच गया है. कांके इलाके का हाल और भी बुरा है. यहां पारा गिरकर 4 डिग्री के करीब पहुंच गया है. तापमान में लगातार कमी और हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच लोग बचाव के लिए हीटर और अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: झारखंड में ठंड का कहर, डाल्टनगंज में 10 डिग्री पर पहुंचा पारा

झारखंड में ठंड का कहर

झारखंड का तापमान देखें तो संकेत कुछ अच्छे नहीं हैं. लगभग सभी जिलों में टेम्परेचर में कमी देखी गई है. जमशेदपुर में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, डालटनंज में 8.4 डिग्री, बोकारो में 8.2 डिग्री, चाईबासा में 13.0 देवघर में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो रांची में 21.3 जमशेदपुर में 26.1 डालटनगंज में 23.4 बोकारो में 24.1 चाईबासा में 26.4 और देवघर में 26.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

झारखंड के कई जिलों में कम हुआ तापमान

गोड्डा में सबसे ज्यादा तापमान
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया है जबकि सबसे कम तापमान रामगढ़ में 6.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं राज्य के दक्षिणी भाग में तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट देखने को मिली है. वहीं राज्य के बाकी भाग में एक से 2 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट होने की संभावना है. इसके अलावे अगले तीन से 4 दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 2 से 4 दिनों में रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.

अलाव के सहारे ठंड से जंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details