रांची:इस बार झारखंड पर मानसून मेहरबान है. 1 जून से 4 अगस्त तक झारखंड में अच्छी बारिश हुई है. इस अवधि में वास्तविक वर्षापात 612.9 मिमी रिकॉर्ड हुआ है जो सामान्य से ज्यादा है. इस बीच मौसम केंद्र, रांची ने अगले पांच दिन तक झारखंड के हर जिले में हल्के से मध्यम दर्जें की बारिश का अनुमान जताया है.
ये भी पढ़ें:झारखंड में 'प्रलय', बारिश से लातेहार में दो बच्चों की मौत, जामताड़ा में तीन की गई जान, रांची राजपथ डूबा
मौसम विभाग ने ऑरेंज और रेड अलर्ट किया जारी
4 अगस्त को उत्तर-पूर्वी इलाकों (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज ) में भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात की संभावना जतायी गयी है. 5 अगस्त को उत्तर-पूर्वी और मध्य झारखंड (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़) के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. 6 अगस्त को उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार) के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इन तीन दिनों तक संबंधित इलाकों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है.