झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand Weather Update: झारखंड में ठंड का होने लगा अहसास, राज्य में 2 से 4 डिग्री तक गिरा पारा - झारखंड का मौसम

झारखंड में ठंड बढ़ने लगी है. लोगों को अहले सुबह और शाम के बाद कनकनी का अहसास होने लगा है. ठंड बढ़ने के कारण राज्य के कुछ इलाकों में सुबह के वक्त धुंध और कोहरे की वजह से विजिबिलिटी प्रभावित होने का भी अनुमान रांची मौसम विभाग ने लगाया है.

Jharkhand Weather Update
Jharkhand Weather Update

By

Published : Dec 14, 2021, 4:34 PM IST

रांची:झारखंड में ठंड बढ़ने लगी है. लगातार तापमान में गिरावट से कनकनी में बढ़ोतरी हो रही है. सुबह और शाम के वक्त धुंध और कोहरा देखने को मिल रहा है. राज्य में पारा 2 से 4 डिग्री तक गिरा है. इसकी वजह से सुबह और शाम के बाद लोगों को ज्यादा ठंड महसूस होगी. हालांकि दिन में मौसम साफ रहेगा और अच्छी धूप के कारण लोगों को राहत मिलेगी. रांची मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार अगले कुछ दिनों में राज्य के ज्यादातर इलाकों में सुबह के वक्त धुंध और कोहरे की वजह से विजिबिलिटी प्रभावित होगी. हालांकि मौसम विभाग का ये भी कहना है कि अगले दो-चार दिनों तक तापमान में कोई भी बड़ा बदलाव नहीं होगा.


पिछले 24 घंटे में झारखंड में मौसम शुष्क रहा है उच्चतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर में रिकॉर्ड किया है. जबकि न्यूनतम तापमान डाल्टनगंज में 9.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, रांची मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में 2 से 4 डिग्री तापमान में गिरावट हुई है और अगले दो-चार दिनों तक तापमान में कोई भी बड़ा बदलाव नहीं होगा.

ये भी पढ़ें:पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को झारखंड हाई कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज

रांची में न्यूनतम तापमान 10.6, जमशेदपुर में 13.2, डालटनगंज 9.0, बोकारो 10.1, चाईबासा में 14.0, देवघर में 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो रांची में 24.0 जमशेदपुर में 27.0 डाल्टनगंज 25.4 बोकारो में 23.5 चाईबासा में 26.4 और देवघर 25.8 में रिकॉर्ड किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details