Jharkhand Weather Update: बढ़ रहा है सर्दी और कोहरे का प्रकोप, जानिए अगले 2-3 दिनों में कैसा रहेगा मौसम
झारखंड में सर्दी और कोहरे का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अगले 2 से 3 दिनों में ठंड के और इजाफा होने का अनुमान है.
झारखंड का मौसम
By
Published : Dec 8, 2021, 3:49 PM IST
Jharkhand Weather Update: झारखंड में सर्दी और कोहरे प्रकोप बढ़ता जा रहा है. चक्रवात जवाद के आंशिक असर के कारण झारखंड का टेम्परेचर जहां कम हुआ है वहीं सुबह में घना कोहरा और धुंध से लोगों की मुश्किलें बढ़ी . मौसम विभाग के मुताबिक अनुसार सुबह और शाम के समय तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. जिस वजह से लोगों को कनकनी और ठंड का एहसास हो रहा है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो दिनों में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी होगी. उसके बाद अगले 3 दिन तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. 13 दिसंबर तक मौसम मुख्यता शुष्क रहेगा और आसमान में बादल नहीं छाए रहेंगे. लेकिन सुबह में कोहरा और धुंध बना रहेगा.
गोड्डा में सबसे ज्यादा तापमान
झारखंड में पिछले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहा है. अगर तापमान की बात करें तो गोड्डा में सबसे ज्यादा 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड की गई. वहीं सबसे कम तापमान 14.2 डिग्री रामगढ़ में दर्ज किया गया.