रांचीः झारखंड में एक बार फिर से मौसम बदलाव देखने को मिला है, जिसके कारण सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और रिमझिम बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 5 दिनों तक झारखंड का मौसम ऐसा ही रहेगा आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में छिटपुट बारिश देखने को मिलेगी. जिसके कारण तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी. वह इस दौरान रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की भी संभावना नहीं है.
20 नवंबर तक झारखंड को बारिश से राहत नहींः लोगों को सताएगी कड़ाके की ठंड
झारखंड के लोगों को 20 नवंबर तक बारिश से राहत नहीं मिलेग. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों मे बारिश के बाद लोगों को कड़ाके की ठंड सताएगी.
झारखंड का मौसम
इसे भी पढ़ें- Weather Update: झारखंड में एक बार फिर मौसम बदलेगी अपना रुख, बारिश से बढ़ेगी ठंड
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 13 नवंबर 15 नवंबर तक राज्य के कई जिलों में बारिश देखने को मिलेगी. 14 नवंबर को राज्य के कुछ इलाकों में कहीं कहीं बारिश होगी. वहीं 15 नवंबर को राज्य के दक्षिणी भाग में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी, वहीं 16 नवंबर झारखंड में मौसम शुष्क रहेगा.
Last Updated : Nov 14, 2021, 6:45 AM IST