रांची:झारखंड का मौसम(Jharkhand weather) तीन लोगों के काल बन गया.रांची जिले में मंगलवार शाम मौसम में हुए परिवर्तन के कारण वज्रपात की चपेट में आने से तीन मामूम की मौत हो गई. पहली घटना ओरमांझी थाना क्षेत्र के चकला में घटी. यहां 13 साल के नितिन पहन और 17 साल के अभिषेक साहू नाम के दो दोस्त वज्रपात की चपेट में आ गए, जिसकी वजह से दोनों मौत हो गई. इस दौरान नंदलाल नाम का अन्य साथी झुलस गया. दूसरी घटना रातू थाना क्षेत्र में घटी. वज्रपात की चपेट में आने से झखराटांड गांव निवासी दुबराज मुंडा की 10 साल की बेटी की मौत हो गई. वज्रपात की चपेट में आने के बाद उसे फौरन एंबुलेंस से रिम्स लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
Jharkhand weather news: रांची में वज्रपात का कहर, तीन मासूम की मौत
Jharkhand weather news रांची में वज्रपात ने तीन मासूमों की जान ले ली है. ओरमांझी में जहां दो दोस्तों की मौत हो गई वहीं, रातू में भी एक 10 साल के बच्चे की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई.
वज्रपात
ये भी पढ़ें:झारखंड में वज्रपात के साथ कई जिलों में बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
मंगलवार को देवघर और पलामू में भी वज्रपात के कारण 4 लोगों की मौत की खबर है. दरअसल, मौसम केंद्र ने तेज हवा और गरजन के बीच बारिश का अनुमान जताया था. शाम होते ही अचानक तेज हवा चलने लगी और आसमान में बिजली कड़कने लगी. इसकी वजह से राजधानी के कई इलाकों में काफी देर तक बिजली भी गुल रही.
Last Updated : Jun 2, 2021, 8:49 AM IST