रांची: झारखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. राज्य के कई इलाकों में सोमवार को बारिश हुई. वहीं मंगलवार को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के निदेशक एसडी कोटाल ने बताया कि पश्चिमी हवाओं में डिस्टरबेंस होने के कारण बंगाल से सटे राज्य बिहार, झारखंड, ओडिशा के मौसम में इसका असर देखा जा रहा है. इसीलिए झारखंड के पलामू क्षेत्र और उत्तरी जिलों में बारिश हो रही है, जिसका असर अगले दो-तीन दिनों तक झारखंड के तापमान पर होगा.
एसडी कोटाल ने बताया कि पश्चिमी हवाओं में डिस्टरबेंस होने की वजह से रविवार को भी झारखंड के कई जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश देखी गई है. जिसमे संथाल परगना के गोड्डा में सबसे अधिक बारिश देखी गई है. उन्होंने बताया कि सोमवार को भी लातेहार, चतरा सहित पलामू क्षेत्र के कई इलाकों में बारिश देखी जाएगी तो वहीं ठनका और बिजली चमकने की भी संभावना जताई जा रही है. उन्होंने कहा कि बारिश के बाद मौसम साफ हो जाएगा, लेकिन एक-दो दिनों तक बारिश की वजह से तापमान में कमी जरूर देखी जाएगी.