रांचीः मौसम केंद्र के मुताबिक आज भी मानसून सक्रिय है. खासकर, राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है. आज पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा और सिमडेगा जिले में भारी बारिश की संभावना जतायी गई है. इसके अलावा पलामू, चतरा, लातेहार और लोहरदगा के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश का अनुमान है. आने वाले कुछ घंटों में पाकुड़, चतरा, दुमका, लातेहार, लोहरदगा और पलामू जिला के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के बीच वज्रपात हो सकती है. इसके मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है. किसानों से अपील की गई है कि मौसम सामान्य होने पर ही खेतों में काम करने जाएं. दूसरी तरफ लोगों से पेड़ के नीचे और बिजली के खंभों से दूर रहने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें-आपदा प्रबंधन विभाग का एसएमएस सिस्टम फेल, खराब मौसम में लोगों से घरों में रहने की अपील
30 जुलाई तक बादल छाए रहेंगे
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक चक्रवातीय क्षेत्र उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है और दक्षिण-पश्चिम की तरफ से धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. जिसका असर राज्य के मौसम पर अगले 24 घंटे में दिखने की संभावना है. इसके साथ ही एक चक्रवातीय क्षेत्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है. इसका प्रसार बिहार के साथ-साथ झारखंड के कुछ हिस्सों में है. इसका असर राज्य के उत्तरी हिस्सों में दिख सकता है. राज्य में अगले चार-पांच दिनों तक दिन के दौरान तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं दिखेगा.
25 और 26 जुलाई को भी राज्य के ज्यादातर इलाकों में मध्यम दर्जे तक की बारिश की संभावना है. लेकिन, इसको लेकर अभी तक किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. मौसम केंद्र ने संभावना जतायी है कि 30 जुलाई तक बादल छाए रहेंगे. इसकी वजह से लोगों को धूप से महरूम रहना पड़ेगा. पिछले 24 घंटों में चतरा, सरायकला, गुमला और पाकुड़ जिला में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड हुई है. इस दौरान सिर्फ लोहरदगा जिला में भारी बारिश हुई है. शेष सभी जिलों में सामान्य बारिश रिकॉर्ड हुई है.