रांची: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को झारखंड विधानसभा का उद्घाटन किया. इसके बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस विधानसभा में विधायक बैठेंगे उसके पड़ोस में रैयत आंसू बहाते नजर आएंगे.
दरअसल, आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ झारखंड विकास मोर्चा का दामन थाम लिया है. इस मौके पर पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि प्रेम शाही मुंडा के पार्टी में आने से संगठन मजबूत होगा. क्योंकि उनके द्वारा हमेशा संघर्ष किया जाता रहा है और इससे पार्टी में एक नई ऊर्जा आएगी. वहीं, झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड विधानसभा निर्माण के लिए रैयतों को उचित मुआवजा नहीं दिया जाना और कारखाने के लिए ली गई जमीन पर विधानसभा भवन बनाना कहीं से नियम संगत नहीं है. ऐसे में जिस विधानसभा में विधायक बैठेंगे उसके पड़ोस में रैयत आंसू बहाते नजर आएंगे.