झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा पर बाबूलाल का निशाना, कहा- सदन में बैठेंगे विधायक, रैयत बहाते नजर आएंगे आंसू - झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा झारखंड विधानसभा का उद्घाटन करने पर झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस विधानसभा में विधायक बैठेंगे उसके पड़ोस में रैयत आसूं बहाते नजर आएंगे.

बाबूलाल मरांडी, जेवीएम सुप्रीमो

By

Published : Sep 12, 2019, 6:55 PM IST

रांची: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को झारखंड विधानसभा का उद्घाटन किया. इसके बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस विधानसभा में विधायक बैठेंगे उसके पड़ोस में रैयत आंसू बहाते नजर आएंगे.

देखें पूरी खबर

दरअसल, आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ झारखंड विकास मोर्चा का दामन थाम लिया है. इस मौके पर पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि प्रेम शाही मुंडा के पार्टी में आने से संगठन मजबूत होगा. क्योंकि उनके द्वारा हमेशा संघर्ष किया जाता रहा है और इससे पार्टी में एक नई ऊर्जा आएगी. वहीं, झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड विधानसभा निर्माण के लिए रैयतों को उचित मुआवजा नहीं दिया जाना और कारखाने के लिए ली गई जमीन पर विधानसभा भवन बनाना कहीं से नियम संगत नहीं है. ऐसे में जिस विधानसभा में विधायक बैठेंगे उसके पड़ोस में रैयत आंसू बहाते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें-पीएम नरेंद्र मोदी ने दी कई योजनाओं की सौगात, किया झारखंड विधानसभा का उद्घाटन

कार्यक्रम के दौरान झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विधानसभा नया विधानसभा भवन बनना अच्छी बात है. लेकिन जिस जमीन को कारखाने के लिए लिया गया था. उस पर विधानसभा भवन बना दिया गया. जबकि रैयतों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया. ऐसे में रैयत हमेशा से परेशानियों में रहे हैं और उन पर सरकार का ध्यान ना दिया जाना कहीं से सही नहीं है. जेवीएम का दामन थामने के बाद प्रेम शाही मुंडा ने कहा है कि बाबूलाल मरांडी राज्य की जनता के लिए जिन मुद्दों को उठा रहे हैं उसमें पूरी ताकत उनके द्वारा लगाई जाएगी. अब राजनीतिक शक्ति के साथ वे जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा है कि बाबूलाल मरांडी के हाथो को मजबूत करते हुए जनता के सवालों को उठाने के पूरी कोशिश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details