रांची: तेलंगाना से झारखंड के कामगारों को लेकर आ रही ट्रेन के लिए हटिया रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाएं मुकम्मल की गई हैं. तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेने पर्यटन विभाग के सचिव राहुल शर्मा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं के संबंध में विशेष रूप से जानकारी दी.
रेल प्रशासन और जिला प्रशासन ने मिलकर की व्यवस्था
बता दें कि तमाम संबंधित पदाधिकारी हटिया रेलवे स्टेशन का जायजा लेने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में पर्यटन विभाग के सचिव राहुल कुमार शर्मा भी हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन और जिला प्रशासन ने मिलकर व्यवस्था कर ली है.