झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top-10@09PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Ranchi Police

झारखंड की बड़ी 10 खबरें.. हेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिश! कांग्रेस विधायक ने ईटीवी भारत को बतायी पूरी कहानी,झारखंड में सरकार गिराने की साजिश! जानिए कितना सुरक्षित है हेमंत का ताज, शिक्षा सचिव को हाई कोर्ट ने लगाई फटकार, रांची के 569 स्कूल में 30 से भी कम बच्चे, झारखंड के पश्चिमी और दक्षिणी भाग में भारी बारिश और वज्रपात के आसार,ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9PM

top ten news of jharkhand
top10

By

Published : Jul 24, 2021, 9:09 PM IST

  • ठेका मजदूर, फलवाला और किराना दुकानदार मिलकर सरकार के खिलाफ रच रहे थे साजिश! पुलिस ने अबतक नहीं खोले पत्ते

झारखंड में सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक ठेका मजदूर, दूसरा फलवाला और तीसरा किराना दुकानदार है. तीनों की गिरफ्तारी को लेकर यह सवाल उठ रहा है कि आखिर ये तीनों सरकार गिराने की साजिश कैसे रच सकते हैं? इस मामले में पुलिस ने अबतक अपना पत्ता नहीं खोला है. ईटीवी भारत को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक तीन लोगों की गिरफ्तारी लीलैक होटल से हुई है. सवाल ये भी है कि क्या इस तरह के लोग इतने बड़े होटल में रुक सकते हैं? इन सवालों के जवाब पुलिस ही दे पाएगी.

  • हेमंत सरकार गिराने की साजिश! मामले में तीन गिरफ्तार

हवाला कारोबारियों की मदद से हेमंत सरकार (Hemant Soren government) को गिराने की साजिश का खुलासा हुआ है. रांची पुलिस (Ranchi Police) 24 घंटे तक शहर के बड़े होटलों में छापेमारी (Raid) करती रही. इस दौरान उन्होंने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

  • झारखंड में सरकार गिराने की साजिश! जानिए कितना सुरक्षित है हेमंत का ताज

रांची पुलिस ने झारखंड सरकार को अस्थिर करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या सही में हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren government) को गिराने की साजिश रची जा रही है और ये सरकार कितनी सुरक्षित है.

  • हेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिश! कांग्रेस विधायक ने ईटीवी भारत को बतायी पूरी कहानी

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren government) को गिराने की साजिश की बात सामने आ रही है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार गिया है. आखिर कैसे ये मामला प्रकाश में आया?

  • शिक्षा सचिव को हाई कोर्ट ने लगाई फटकार, शिक्षक नियुक्ति मामले में पूछा क्यों न चलाया जाए अवमाननावाद

झारखंड हाई कोर्ट ने शुक्रवार (23 जुलाई) को संस्कृत शिक्षक नियुक्ति मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव को कड़ी फटकार लगाई. अब तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने पर कोर्ट ने सचिव को शो-कॉज नोटिस जारी करते हुए पूछा कि आप पर अवमाननावाद की कार्रवाई क्यों न की जाए.

  • रांची: किचन में अचानक धधकने लगी आग, लोगों ने लाठी से हटाया सिलेंडर

रांची के घासी मोहल्ले के एक घर में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को सूचना दी गई.

  • रांची के 569 स्कूल में 30 से भी कम बच्चे, आठ हजार स्कूलों में शिक्षकों के पद सृजित करने की तैयारी

कोरोना महामारी के कारण शिक्षा व्यवस्था (Education System) पर व्यापक असर पड़ा है. झारखंड के स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या घटती जा रही है. राजधानी रांची में ही 569 ऐसे स्कूल हैं जिनमें 30 से भी कम बच्चे हैं.

  • गुरु पूर्णिमा पर उत्तरवाहिनी गंगा में लगाई डुबकी, राजमहल में लोगों ने मांगी मन्नत

साहिबगंज में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है. दूर-दराज से श्रद्धालु यहां गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं. मान्यता है कि श्रद्धालुओं की ओर से यहां मांगी हर मुराद पूरी हो जाती है.

  • मौसम अलर्ट : झारखंड के पश्चिमी और दक्षिणी भाग में भारी बारिश और वज्रपात के आसार, बचकर रहें लोग

पिछले 24 घंटों में झारखंड में मानसून सक्रिय रहा है. सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश हुई है. कई जगहों पर तो भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.

  • Tokyo Olympics 2020, Day 2: मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, भारत ने जीता टोक्यो में पहला सिल्वर

भारतीय ओलंपिक इतिहास में कर्णम मल्लेश्वरी के बाद मीरा बाई चानू ने इतिहास रचते हुए 49 किलोग्राम में रजत पदक अपने नाम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details