झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top@11am: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें.. चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार बना आईपीएल चैंपियन, साकची पुआल टाल से एक मंजिल तक उठी आग, पड़ोस की फर्नीचर दुकान के सामान भी जले, पुलवामा में एनकाउंटर : सेना के निशाने पर लश्कर का कमांडर, Global Hunger Index पर बोली सरकार, रैंकिंग पद्धति अवैज्ञानिक, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@11 am

TOP10 AT 11AM
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 16, 2021, 11:03 AM IST

  • चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार बना आईपीएल चैंपियन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 27 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया.

  • साकची पुआल टाल से एक मंजिल तक उठी आग, पड़ोस की फर्नीचर दुकान के सामान भी जले

पूर्वी सिंहभूम जिले के साकची थाना क्षेत्र के बाराद्वारी इलाके में एक पुआल टाल में अचानक आग लग गई. जल्द ही आग ने पास की एक फर्नीचर दुकान को भी चपेट में ले लिया. इसमें इस दुकान का सारा फर्नीचर धू-धूकर जल गया.

  • पुलवामा में एनकाउंटर : सेना के निशाने पर लश्कर का कमांडर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच पुलवामा के पंपोर में मुठभेड़ चल रही है. यह जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने दी.

  • गिरिडीह में हाथी के हमले में एक और व्यक्ति की मौत, 48 घंटे में तीन लोग हो चुके हैं गजराज के कोप का शिकार

गिरिडीह में शुक्रवार को हाथियों के हमले में एक दिव्यांग की मौत हो गई. इस तरह जंगली हाथियों ने दो दिन के अंदर तीन लोगों की जान ले ली है. तीन लोगों की मौत से सहमे लोगों ने वन विभाग से सार्थक कदम उठाने की मांग की है.

  • Global Hunger Index पर बोली सरकार, रैंकिंग पद्धति अवैज्ञानिक

ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) पर भारत सरकार ने कहा है कि यह स्तब्ध कर देने वाला है. सरकार ने जीएचआई इंडेक्स (Global Hunger Index) तैयार करने की पद्धति को भी अवैज्ञानिक करार दिया है. बता दें कि जीएचआई स्कोर चार संकेतकों पर तैयार किया जाता है, जिनमें अल्पपोषण, पांच साल से कम उम्र के बच्चों का कम वजन, बच्चों की उम्र के अनुपात में कम लंबाई और पांच साल उम्र के बच्चों की मृत्यु दर शामिल है.

  • रातू किले की अनदेखी तस्वीरें, सीएम ने किले में दुर्गा माता का किया दर्शन

राजधानी रांची में शहर के पास स्थित रातू किले में स्थापित प्रतिमा की मुख्यमंत्री (CM visit in ratu fort) ने पूजा-अर्चना की. इस दौरान महाराजा के किले में राजपरिवार के कई सदस्य मौजूद रहे.

  • Papankusha Ekadashi 2021 : पापांकुशा एकादशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और व्रत का महत्व

एकादशी का व्रत सभी व्रतों में सबसे कठिन माना जाता है. एकादशी के व्रत का बहुत महत्व है. अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पापांकुशा एकादशी के नाम से जाना जाता है.

  • दशहरा में भी उदासी! नियुक्ति की मांग को लेकर मोराबादी में डटे रहे सहायक पुलिसकर्मी

दशहरा के दिन भी झारखंड से 25 सौ सहायक पुलिसकर्मियों के चेहरे पर उदासी देखने को मिली. अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर मोरहाबादी मैदान में डटे रहे.

  • 17 वर्षों से बिना नियमावली के चल रहा है झारखंड राज्य मेडिकल पर्षद! 30 अक्टूबर की बैठक में लिया जाएगा अहम फैसला

झारखंड स्टेट मेडिकल काउंसिल के कार्यकारिणी की 30 अक्टूबर को बैठक होने वाली है. इस बैठक में नियमावली पर चर्चा होगी. सरकार ने काउंसिल से नियमावली का प्रस्ताव भेजने को कहा है.

  • गढ़वा में बुझ गए चार घर के चिराग

गढ़वा में डैम में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई. मछली मारने के दौरान यह हादसा हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हादसे के बाद से मृतकों के गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details