झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top@11am: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें..रामोजी फिल्म सिटी : 8 अक्टूबर से फिर शुरू हो रही रोमांच की अनूठी दुनिया, Corona Updates: लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना के मामले, करीब 27 हजार नए केस, 277 मौत, आज से बदल गए ये नियम, चेकबुक संबंधित रूल्स से लेकर सैलरी पर पड़ेगा असर, रांची में छात्रा की मौत का मामलाः परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच की मांग. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@11 am

TOP10 AT 11AM
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 1, 2021, 11:02 AM IST

  • रामोजी फिल्म सिटी : 8 अक्टूबर से फिर शुरू हो रही रोमांच की अनूठी दुनिया

आपका इंतजार खत्म हो रहा है. रामोजी फिल्म सिटी एक बार फिर आपका बेहतरीन मनोरंजन करने के लिए तैयार है. 8 अक्टूबर से यहां पर्यटन का संचालन शुरू हो रहा है. COVID-19 सुरक्षा-सावधानियों का ध्यान रखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. तो देर किस बात की आइए और 2000 एकड़ में फैले सिने-जादू की इस अद्भुत दुनिया का आनंद उठाइए.

  • Corona Updates: लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना के मामले, करीब 27 हजार नए केस, 277 मौत

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26 हजार 727 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 277 लोगों की मौत हो गई. जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

  • स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 : पीएम मोदी आज करेंगे लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐतिहासिक पहल के तहत आज स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 और अमृत 2.0 का शुभारंभ करेंगे. पीएमओ के मुताबिक, सभी शहरों को 'कचरा मुक्त' और 'जल सुरक्षित' बनाने के लिए ये मिशन तैयार किए गए हैं.

  • डबल झटका: आज फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें अपने शहर के रेट

डीजल के दाम में जहां 29 से 32 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है वहीं पेट्रोल के दाम 22 से 30 पैसे बढ़े हैं. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से लोग काफी परेशान है.

  • इटखोरी पावर ग्रिड का सीएम हेमंत सोरेन आज करेंगे उद्घाटन, बिजली की समस्या से मिलेगी मुक्ति

चतरा में आज 20 केवी पावर ग्रिड का सीएम हेमंत सोरेन उद्घाटन करेंगे. ग्रिड की शुरुआत के साथ ही कोडरमा, चतरा और हजारीबाग डीवीसी के कमांड एरिया से बाहर हो जाएगा. लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी.

  • Jharkhand Corona Updates: गुरुवार को झारखंड में मिले कोरोना के 11 नए मरीज

झारखंड में एकबार फिर कोरोना के नए मामले दहाई की संख्या आए हैं. गुरुवार को झारखंड में 11 नए मरीज मिले. वहीं राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 83 हो गई है.

  • एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने अडाणी, प्रतिदिन ₹1000 करोड़ बढ़ी संपत्ति !

अडाणी समूह के कारोबारी गौतम अडाणी की संपत्ति पिछले एक साल में एक हजार करोड़ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 3,65,700 करोड़ रुपये बढ़ गई. इस दौरान भारत में 179 और लोग अति धनाढ्यों की सूची में शामिल हुए. वर्ष के दौरान देश में ऐसे अति धनाढ्यों की संख्या 1,000 के आंकड़े को पार कर गई. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

  • आज से बदल गए ये नियम, चेकबुक संबंधित रूल्स से लेकर सैलरी पर पड़ेगा असर

देश में आज से कई नियम बदल गए हैं. इन बदलावों का संबंध आम आदमी के जीवन से संबंधित है. पढ़ें ये खबर.

  • गुलाब चक्रवात का असर: दामोदर और भैरवी नदी में अचानक आई बाढ़, तेज धार के कारण बह गए लाखों के सामान

रामगढ़ में गुलाब चक्रवात का असर देखा जा रहा है. दो नदियों दामोदर और भैरवी नदी में उफान के कारण मां छिन्नमस्तिका मंदिर के पास बने दुकानों को लाखों का नुकसान हुआ है. नदी में तेज बहाव को देखते हुए नदी के पास नहीं जाने की चेतावनी दी जा रही है.

  • रांची में छात्रा की मौत का मामलाः परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच की मांग

रांची में छात्रा के मौत मामले में नया मोड़ आया है. छात्रा के पिता ने साफ कहा है कि उनकी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती है. उन्होंने जांच की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details