झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

top@11am: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें..टोक्यो पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने हाई जम्प में जीता सिल्वर, पीएम मोदी ने दी बधाई, झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की आज से शुरुआत, हंगामेदार रहने के आसार, 27% आरक्षण के मुद्दे को सदन में उठाएगी कांग्रेस, गरीबों को वापस दिलाएगी लैंड बैंक की जमीन, धनबाद में दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर बाल बंदी रिमांड होम से फरार, तलाश में जुटी पुलिस, गोमो स्टेशन पर 24 घंटे में दूसरी बार डिरेल हुई यात्री ट्रेन, अधिकारियों में मचा हड़कंप. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@11 am

11 बजे तक की बड़ी खबर
top 11 am

By

Published : Sep 3, 2021, 11:00 AM IST

  • टोक्यो पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने हाई जम्प में जीता सिल्वर, पीएम मोदी ने दी बधाई

टोक्यो पैरालंपिक में पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल जीता है. 18 साल के प्रवीण ने पुरुष हाई जंप में 2.07 मीटर की कूद लगाई. मौजूदा पैरालंपिक में भारत ने अब तक 11 पदक जीत लिये हैं.

  • झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की आज से शुरुआत, हंगामेदार रहने के आसार

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रिमांड होम से इलाज कराने आया बाल बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. वह गुरुवार को देर शाम फरार हुआ है. पिछले 5 दिनों के अंदर इस अस्पताल से पुलिस कस्टडी से भागने की यह दूसरी घटना है.

  • 27% आरक्षण के मुद्दे को सदन में उठाएगी कांग्रेस, गरीबों को वापस दिलाएगी लैंड बैंक की जमीन

शुक्रवार से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरु हो रहा है. इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह शामिल हुए. जिसमें उन्होंने कई मसलों को सदन में उठाने की बात कही है.

  • धनबाद में दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत

धनबाद एक बार फिर से गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. कतरास थाना क्षेत्र में दो गुटों में जोरदार गोलीबारी हुई. इसमें एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई.

  • मानसून सत्र: सर्वदलीय बैठक से गायब रही बीजेपी, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- शांतिपूर्ण चलेगी सदन की कार्यवाही

मानसून सत्र को लेकर गुरुवार को स्पीकर रबींद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ बीजेपी को छोड़कर सभी दल के नेता शामिल हुए. बैठक के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण चलेगी.

  • Jharkhand Corona Updates: गुरुवार को झारखंड में मिले 28 नए कोरोना मरीज

झारखंड में एकबार फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. हालांकि वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेज हुई है. वहीं रांची से आने वाले आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं.

  • सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर बाल बंदी रिमांड होम से फरार, तलाश में जुटी पुलिस

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रिमांड होम से इलाज कराने आया बाल बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. वह गुरुवार को देर शाम फरार हुआ है. पिछले 5 दिनों के अंदर इस अस्पताल से पुलिस कस्टडी से भागने की यह दूसरी घटना है.

  • धनबाद में खास सिंडिकेट कोयला तस्करी शामिल, CID को जांच में हाथ लगे कई तस्करों के नाम

धनबाद में कोयला तस्करी को लेकर सीआईडी को अपनी जांच में कई अहम जानकारी मिली है. जिसमें कई तस्करों के नाम भी हाथ लगे हैं. सीआईडी रिपोर्ट पर डीआईजी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है.

  • हाई कोर्ट ने पूछा- धनबाद में प्रदूषण रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए, 4 हफ्ते में जवाब पेश करे सरकार और प्रदूषण बोर्ड

हाई कोर्ट ने राज्य सरकार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और बीसीसीएल से पूछा है कि धनबाद में प्रदूषण रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए. 4 हफ्ते के अंदर इस मामले में जवाब पेश करें. इस मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी.

  • गोमो स्टेशन पर 24 घंटे में दूसरी बार डिरेल हुई यात्री ट्रेन, अधिकारियों में मचा हड़कंप

धनबाद के गोमो स्टेशन पर 24 घंटे के अंदर दो बार यात्री ट्रेन डिरेल हो गई. हालांकि, दोनों घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन लगातार दो घटना के बाद रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details