- सभी रोपवे परियोजनाओं की सुरक्षा ऑडिट करें राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सरकारें: गृह मंत्रालय
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से प्रत्येक रोपवे परियोजना का सुरक्षा ऑडिट करने के लिए कहा है. झारखंड में देवघर रोपवे घटना के बाद यह निर्णय लिया गया.
- हजारीबाग में 3 दिनों से चल रहा रामनवमी पर्व समाप्त, जुलूस में शामिल हुए लाखों रामभक्त
हजारीबाग में रामनवमी में 3 दिनों का उत्सव समाप्त हो गया है. इस दौरान 100 से अधिक अखाड़ों के नगर भ्रमण कार्यक्रम में लाखों रामभक्त शामिल हुए. पूरे जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे.
- युद्ध : बाइडेन ने कहा, रूस का युद्ध 'नरसंहार' है पुतिन की दो टूक- यूक्रेन में जंग जारी रहेगा
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (russian president vladimir putin) ने कहा कि लक्ष्य के पूरे होने तक यूक्रेन में रूस का सैन्य अभियान जारी रहेगा. बाइडेन ने कहा कि, रूस का युद्ध नरसंहार है, यूक्रेनियों का नामो निशान मिटा रहा है. दूसरी तरफ पुतिन के करीबी यूक्रेनी नेता को हिरासत में लिया गया है. यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका समेत कई ताकतवर देश रूस को अलग-थलग करने का प्रयास कर रही है. इन सब बातों को देखते हुए पुतिन ने कड़े शब्दों में कहा कि, रूस जैसे विशाल देश को कोई अलग-थलग नहीं कर सकता है. आज जंग का 49वां दिन है.
- त्रिकूट रोपवे ऑपरेशन ओवरः एयरफोर्स, सेना और स्थानीय लोगों ने बचाई 60 जिंदगियां, कब क्या हुआ? पढ़ें रिपोर्ट
बाबा नगरी, देवघर के त्रिकूट पर्वत पर हुए रोपवे हादसे के बाद चला रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है. इस ऑपरेशन के दौरान कुल 60 लोगों की जान बचाई गई है. हालांकि 3 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी. ऑपरेशन त्रिकूट में कब क्या हुआ? जानने के लिए पढ़ें ईटीवी भारत की रिपोर्ट.
- Explainer:भारत की खुदरा मुद्रास्फीति क्यों बढ़ रही है?
मार्च 2022 के अंत से ईंधन की कीमतों में हुई क्रमिक वृद्धि का मार्च 2022 की मुद्रास्फीति पर प्रभाव कम पड़ा. लेकिन भविष्य में अर्थात चालू वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2022) में संरचनात्मक स्वास्थ्य मुद्रास्फीति, उच्च कमोडिटी की कीमतें और कमजोर मुद्रा मुद्रास्फीति दर ऊंचा रखेगी. विस्तार से जानने के लिए पढ़ें नेशनल ब्यूरो की रिपोर्ट
- देवघर रोपवे हादसा: बोले नित्यानंद राय- देवघर की घटना दुखद, देश के जांबाजों ने दिया साहस का परिचय
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने देवघर के त्रिकूट पर्वत ( trikut parvat deoghar) पर रोपवे घटना को दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन और केंद्र की एजेंसियां लोगों को सुरक्षित निकालने में लगी हैं. साथ ही उन्होंने देश के जांबाजों की बहादुरी की सराहना भी की. नित्यानंद राय ने कहा कि जो लोग ऊपर थे उनको दवा पहुंचाना, भोजन पहुंचाना से लेकर जो सुविधाएं उन्हें दी जा सकती हैं, सारी सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं. लेकिन वहां की जो भौगोलिक बनावट है, उस हिसाब से एनडीआरएफ, एयरफोर्स, आईटीबीपी और स्थानीय प्रशासन ने बहुत ही अच्छे ढंग से प्रयत्न किया है. देश के जांबाजों ने अपनी बहादुरी और साहस का परिचय देकर लोगों की जान को बचाया है.
- तिरुपति में दर्शन के लिए टोकन लेने के दौरान मची 'भगदड़', तीन घायल
तिरुपति स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी वारी मंदिर परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा होने से तीन लोग घायल हुए हैं.
- खासमहाल जमीन को रैयती जमीन घोषित करने की मांग, सीएम से मिला एक शिष्टमंडल
साहिबगंज में खासमहाल जमीन उन्मूलन समिति के सदस्यों ने सीएम से मुलाकात कर खासमहाल जमीन को रैयती जमीन घोषित करने के लिए अधिसूचना जारी करने की मांग की है. सीएम ने पूरे मामले में विचार करने का आश्वासन दिया है.
- 63 लोगों को बचाने के लिए तीन दिनों तक चला ऑपरेशन, तीन की नहीं बचाई जा सकी जिंदगी
त्रिकूट पर्वत रोपवे हादसे में फंसे 63 लोगों को बचाने के लिए तीन दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. इस दौरान 60 लोगों का रेस्क्यू किया गया, जबकि तीन लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी. इस बचाव अभियान में सेना, आईटीबीपी के जवान, एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय प्रशासन की भूमिका महत्वपूर्ण रही.
- देवघर में त्रिकूट हिल्स रोपवे हादसाः वायु सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जान गंवाने वालों के लिए जताया दुख, जानें और क्या कहा
देवघर में त्रिकूट हिल्स रोपवे हादसे का बचाव कार्य पूरा हो गया. इसके बाद वायुसेना ने ट्वीट कर रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मरने वालों के लिए दुख जताया है.