- पीएम मोदी का अमेरिका दौरा, आज होंगे रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह अमेरिका के दौरे पर रवाना होंगे. प्रधानमंत्री मोदी के साथ विदेश मंत्री, एनएसए सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी अमेरिका जाएगा.
- झारखंड के आदिवासी छात्र पढ़ने जाएंगे सात समंदर पार, सौ साल तक करना पड़ा इंतजार, सीएम का आभार
करीब सौ वर्षों का इंतजार खत्म होने को है. वह घड़ी आ गई है जब झारखंड के छह होनहार आदिवासी छात्र यूनाइटेड किंगडम के पांच विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए रवाना होंगे. उनके आने-जाने, रहने-खाने और पढ़ाई का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.छात्रों के सम्मान में 23 सितंबर को एक कार्यक्रम का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छात्रों से मिलकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देंगे.
- जनसंख्या नियंत्रण कानून और सरना धर्म कोड पर झारखंड सरकार ने तैयार किया प्रस्ताव- जेएमएम केंद्रीय महासचिव
जेएमएम केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने रांची में प्रेस वार्ता कर बताया कि झारखंड सरकार की ओर से जनसंख्या नियंत्रण कानून और सरना धर्म कोड को लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है.
- बिजली चोरी के खिलाफ जेयूवीएनएल का अभियान, 1040 लोगों के खिलाफ FIR
बिजली चोरी के खिलाफ विभाग राज्य भर में अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत राज्य में एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की गई. गड़बड़ी पाने पर कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की कई है, जबकि कई लोगों से जुर्माना भी वसूले गए हैं.
- अमन के गुर्गों पर एटीएस का शिकंजा, रांची-पलामू सहित सात जिलों में रेड, कई गिरफ्तार
झारखंड पुलिस की एन्टी टेररिस्ट स्क्वायड (ATS) ने कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के गिरोह पर शिंकजा शुरू कर दिया है. मंगलवार को राज्य के सात जिलों में गिरोह के प्रमुख गुर्गो के ठिकानों पर छापेमारी की है. छापेमारी में गिरोह के कई सदस्य पकड़े भी गए हैं. एटीएस की टीम को किस तरह की सफलताएं हासिल हुई है इसका खुलासा भी नहीं हो पाया है.
- देश के टॉप 10 जू में जल्द शामिल होगा बिरसा जैविक उद्यान, विकसित करने की कवायद तेज