झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10 @9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - TOP NEWS AT 9 AM

झारखंड की बड़ी 10 खबरें.. जीएसटी परिषद की बैठक आज, इन मसलों पर फैसले की उम्मीद, Jharkhand Corona Updates: झारखंड के केवल दो जिलों में मिले कोरोना के नए मरीज, 1.27 लाख लोगों का हुआ वैक्सीनेशन, PM नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज, जानिए प्रधानमंत्री बनने तक के सफर के बारे में, झारखंड सहित देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है करमा, जानें इसकी पूरी कहानी, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9AM

JHARKHAND TOP NEWS
झारखंड की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Sep 17, 2021, 9:00 AM IST

  • जीएसटी परिषद की बैठक आज, इन मसलों पर फैसले की उम्मीद

जीएसटी परिषद की आज (17 सितंबर) बैठक होगी. जानकारी के मुताबिक बैठक में पेट्रोल, डीजल को जीएसटी में लाने पर हो सकता है विचार. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई वाली जीएसटी परिषद में राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल हैं. बैठक में कोविड-19 से जुड़ी आवश्यक सामग्री पर शुल्क राहत की समयसीमा को भी आगे बढ़ाया जा सकता है परिषद की बैठक शुक्रवार को लखनऊ में हो रही हैं.

  • Jharkhand Corona Updates: झारखंड के केवल दो जिलों में मिले कोरोना के नए मरीज, 1.27 लाख लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

झारखंड में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है. गुरुवार को राज्य के केवल दो जिलों में नए केस मिले. वहीं टीकाकरण की रफ्तार भी बरकरार है. गुरुवार को भी 1 लाख से ज्यादा संख्या में लोगों को टीका दिया गया.

  • PM नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज, जानिए प्रधानमंत्री बनने तक के सफर के बारे में

आजाद भारत में जन्मे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है. एक साधारण परिवार में जन्मे नरेंद्र मोदी का सता के शीर्ष पर पहुंचना इस बात का संकेत है कि यदि व्यक्ति में दृढ़ इच्छा शक्ति और अपनी मंजिल तक पहुंचने का जज्बा हो तो वह मुश्किल से मुश्किल हालात को आसान बनाकर अपने लिए नये रास्ते बना सकता है. आइए जानते हैं उनके सफर के बारे में...

  • झारखंड सहित देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है करमा, जानें इसकी पूरी कहानी

करमा पर्व झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यह प्रकृति से जुड़ा और आपसी भाईचारा का संदेश देने वाला पर्व है. इस पर्व की शुरुआत क्यों हुई और आदिवासियों के लिए यह पर्व इतना महत्वपूर्ण क्यों हैं, पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

  • जज उत्तम आनंद मामले में सीबीआई जांच से हाई कोर्ट नाराज, सीबीआई अधिकारी को किया तलब

धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत मामले की सीबीआई जांच से झारखंड हाई कोर्ट नाराज है. कोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाते हुए कहा की जांच आगे बढ़ने के बजाय वहीं की वहीं है.

  • बिना शुरू हुए बंद हो गया बिरसा जीवन आयुष किट कार्यक्रम! सीएम हेमंत सोरेन ने 10 मई को किया था लॉन्च

झारखंड में 10 मई 2021 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 'बिरसा जीवन आयुष किट' (Birsa Jeevan Ayush Kit Program) कार्यक्रम का शुभारंभ किया था. लेकिन यह योजना चार महीने बाद भी धरातल पर नहीं उतर पाई. यह कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही बंद हो गया.

  • राज्यपाल रमेश बैस ने देवघर एम्स भवन का किया उद्घाटन, डायरेक्टर को दिए कई दिशा निर्देश

राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) हवाई मार्ग से देवघर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एयरपोर्ट से राज्यपाल सड़क मार्ग से देवीपुर स्थित देवघर एम्स पहुंचे. जहां उन्होंने ओपीडी का निरीक्षण किया. उसके बाद उन्होंने एम्स परिसर में टाइप 2 और टाइप 3 के बिल्डिंग का फीता काटकर उद्धघाटन किया.

  • IPL 2021 शेड्यूल: 19 सितंबर से शुरू होगा दूसरा हाफ, इनके बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला

IPL 2021 का दूसरा हाफ 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा. यहां जानें मैच का पूरा शेड्यूल.

  • झारखंड में डॉग स्क्वायड टीम होगी मजबूत, आर्मी से होगी स्निफर और ट्रैकर श्वान की खरीद

झारखंड पुलिस मे डॉग स्क्वायड टीम मजबूत किया जाएगा. इसको लेकर 20 डॉग की खरीदरी की योजना बनाई गई है. बताया जा रहा है कि मेरठ स्थित आर्मी वेटेनरी कैंप के अधिकारी से बात की गई है, जहां से डॉग की खरीदारी की जाएगी.

  • थानों में नहीं सुनी जाती फरियाद! आला अधिकारियों तक लगानी पड़ती है गुहार

रांची में इन दिनों थाना स्तर के पुलिस अधिकारियों पर आम लोगों का भरोसा कम हुआ है. थाने में आने वाले फरियादियों की गुहार सुनने वाला कोई नहीं है. यही वजह है कि फरियादियों की भीड़ एसएसपी कार्यालय की ओर बढ़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details