झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10 @9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - TOP NEWS

झारखंड की बड़ी 10 खबरें..धार्मिक स्थल खोलने की छूट, 6ठी से ऊपर की कक्षाएं होंगी संचालित. JEE MAIN RESULTS : 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किये, 18 की फर्स्ट रैंक. दुनिया भर में मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस, जानें क्यों है खास. झारखंड के 22 जिलों में E-FIR की सुविधा, 17 प्रस्तावों पर लगी मुहर, झारखंड के 22 जिलों में E-FIR की सुविधा, 17 प्रस्तावों पर लगी मुहर.ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9AM

अब तक की बड़ी खबरें
TOP NEWS AT 9 AM

By

Published : Sep 15, 2021, 9:09 AM IST

  • धार्मिक स्थल खोलने की छूट, 6ठी से ऊपर की कक्षाएं होंगी संचालित

झारखंड में कोरोना का संक्रमण नियंत्रण में है. इसे देखते हुए सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं.

  • JEE MAIN RESULTS : 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किये, 18 की फर्स्ट रैंक

इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन का परिणाम मंगलवार की रात घोषित कर दिया गया, इसमें कुल 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किये हैं. 18 उम्मीदवारों को शीर्ष रैंक मिला है. टॉप रैंक लाने वालों में आंध्र प्रदेश के चार, राजस्थान के तीन छात्र हैं.

  • दुनिया भर में मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस, जानें क्यों है खास

लंबे समय से उपेक्षित अन्याय, शिक्षा तक असमान पहुंच, पर्यावरणीय क्षरण से लेकर नस्लीय भेदभाव और महिलाओं के खिलाफ हिंसा ये असमानताएं लोकतंत्र के लिए खतरा हैं. सार्वजनिक अधिकारियों पर विश्वास न होना, अवसरों की कमी, आर्थिक अशांति सामाजिक अशांति को बढ़ा रही है. ऐसे में सरकारों को बदलाव की मांग करने वाले लोगों की बात सुननी चाहिए और बातचीत के लिए नए चैनल खोलने और शांतिपूर्ण विधानसभा संचालन को बढ़ावा देना चाहिए.

  • पद्म पुरस्कार 2022 के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन

गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों (पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री) के लिए ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है. मोदी सरकार 2014 से ऐसे 'नायकों' को पद्म पुरस्कार प्रदान कर रही है जिन्होंने विभिन्न तरीकों से समाज में योगदान दिया है.

  • छह संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली समेत कई जगहों पर थी ब्लास्ट की साजिश

दिल्ली पुलिस ने पाक प्रशिक्षित दो आतंकियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आतंकी दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र व अन्य जगहों पर ब्लास्ट करने की साजिश रच रहे थे.

  • झारखंड के 22 जिलों में E-FIR की सुविधा, 17 प्रस्तावों पर लगी मुहर

मंगलवार को हुई हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक में 17 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. खूंटी और रामगढ़ जिला को छोड़कर 22 जिलों में ई-एफआईआर सुविधा की स्वीकृति दी गई. टाटा आदित्यपुर के बीच रोड ओवरब्रिज के लिए 44 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. पंचम विधानसभा का षष्ठम सत्र के समापन की स्वीकृति दी गई. बिरसा मुंडा संग्रहालय में पोटो हो, भागीरथी मांझी और गंगा नारायण सिंह की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया है. अब खनन क्षेत्र में सड़कों से टोल टैक्स वसूला जायेगा.

  • भोजपुरी-मगही को लेकर सीएम हेमंत का बड़ा बयान, झारखंड-बिहार की राजनीति गरमाई

भोजपुरी-मगही डोमिनेटिंग भाषा वाले सीएम हेमंत सोरेन के बयान पर झारखंड-बिहार की राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी ने इसपर एतराज जताया है तो रघुवर दास ने कहा कि बांटो और राज करो की नीति पर चल रहे हैं हेमंत सोरेन.

  • मुख्यमंत्री के बचाव में आए मंत्री मिथिलेश ठाकुरः कहा- सीएम ने आंदोलनकाल की बात कही थी आज की नहीं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भोजपुरी, मगही पर विवादित बयान पर घिरते नजर आ रहे हैं. इसक लेकर मंत्री मिथिलेश ठाकुर मुख्यमंत्री के बचाव में उतर आए हैं.

  • युवक की हत्या के विरोध में सड़क जाम, प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

सरायकेला में युवक की हत्या के विरोध में सड़क पर बैठे परिजनों और स्थानीय लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लोगों का कहना है कि बिना परिजनों के पहुंचे शव को पोस्टमार्टम के लिए कैसे भेज दिया गया. ऐसा लगता है कि पुलिस कहीं न कहीं मामले को दबाने का प्रयास कर रही है.

  • झारखंड में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश, 16 सितंबर के बाद मौसम में होगा बदलाव

झारखंड के कई जिलों में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण राजधानी रांची के कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. चाईबासा और सिमडेगा में भारी बारिश हुई है. मौसम वैज्ञानिक ने राज्य के कई जिलों में वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है. वहीं 16 सितंबर से राज्य में बारिश में कमी देखने को मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details