झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10 @9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - JHARKHAND TOP NEWS AT 9 AM

झारखंड की बड़ी 10 खबरें.. Jharkhanc Corona Updates: शनिवार को झारखंड में मिले कोरोना के 11 नए मरीज, मूर्ति विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों को अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने रौंदा, पांच की हालत गंभीर, पत्रकार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, इस वजह से हमला किए जाने की आशंका, Video: तेज रफ्तार बाइक ने मारी कार को टक्कर, और फिर...सरेंडर कर चुके नक्सली बने झारखंड पुलिस के मददगार, हमले की साजिश हो रही नाकाम, ..ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9AM

झारखंड की अब तक की बड़ी खबरें
JHARKHAND TOP NEWS AT 9 AM

By

Published : Sep 13, 2021, 9:01 AM IST

  • Jharkhanc Corona Updates: शनिवार को झारखंड में मिले कोरोना के 11 नए मरीज

झारखंड में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है. रविवार को राज्य में कुल 11 नए मरीज मिले हैं. वहीं वैक्सीनेशन की रफ्तार भी कायम है.

  • मूर्ति विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों को अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने रौंदा, पांच की हालत गंभीर

रामगढ़ में मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे जुलूस में शामिल कई लोगों को एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बुरी तरह से रौंद दिया. जिसमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

  • पत्रकार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, इस वजह से हमला किए जाने की आशंका

रांची शहर के सदर थाना क्षेत्र में एक निजी चैनल के पत्रकार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया. वह तिरिल तालाब के पास अचेतावस्था में मिला. उसके सिर और गर्दन पर धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान मिले हैं. पुलिस इस हमले के तार पुराने विवाद से जोड़ कर जांच कर रही है.

  • Video: तेज रफ्तार बाइक ने मारी कार को टक्कर, और फिर...

गिरिडीह में तेज रफ्तार बाइक ने कार को टक्कर मार दी. सीसीटीवी में कैद इस घटना का वीडियो इन दिनों जिला में खूब वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

  • सुनील तिवारी की तबीयत बिगड़ी, लखनऊ किया गया रेफर, सैफई से पुलिस ने किया था गिरफ्तार

दुष्कर्म और चाइल्ड लेबर से संबंधित मामला दर्ज होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी (Sunil Tiwari) फरार चल रहे थे. रविवार को अरगोड़ा पुलिस की टीम ने उन्हें यूपी के सैफई से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें इटावा जिले के सैफई अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया.

  • 'मेरे घर वाले मुझे पढ़ाना नहीं चाहते', अगवा हुई लड़की ने वीडियो जारी कर सुनाई आपबीती

धनबाद में सोशल मीडिया पर एक नाबालिग लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल लड़की के अगवा होने की शिकायत परिजनों ने थाना में की थी और एक लड़के पर अपहरण का आरोप भी लगाया. लेकिन नाबालिग ने वीडियो जारी कर परिजनों पर ही आरोप लगा दिया. वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

  • बीजेपी ने डॉ. अजय के बयान पर ली चुटकीः कांग्रेस का पलटवार- धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही है भाजपा

झारखंड विधानसभा में नमाज रूम को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार की सीएम को लिखी चिट्ठी और नियोजन नीति को लेकर दिए बयान को लेकर प्रदेश में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी ने इसको लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है तो कांग्रेस ने पलटवार में भाजपा पर धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया है.

  • वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बयान पर शिक्षकों और अभिभावकों में आक्रोश, सीएम हेमंत को सौंपेंगे ज्ञापन

झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव (Rameshwar Oraon) ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि सरकारी स्कूलों से ज्यादा योगदान इस देश में प्राइवेट स्कूलों का है. प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से पढ़ाते हैं. वित्त मंत्री के इस बयान पर शिक्षकों और अभिभावकों में काफी आक्रोश है.

  • कैसे खुशहाल होंगे अन्नदाता! राज्य में मिट्टी की सेहत की जांच महीनों से बंद

झारखंड में मिट्टी की सेहत जांचने के लिए खोले गए मिनी लैब 18-24 महीनों से बंद पड़ा है. पिछले 18 से 24 महीने से सभी मिनी लैब इसलिए बंद हैं, क्योंकि कृषि विभाग (Agriculture Department) की ओर से रिफिल की व्यवस्था नहीं की जा सकी. राज्य में 1864 सॉयल टेस्टिंग मशीन (Soil Testing Machine) को अलग-अलग पंचायतों में स्थापित किए गए थे और मिट्टी की जांच शुरू की गई थी, जो फिलहाल बंद है.

  • सरेंडर कर चुके नक्सली बने झारखंड पुलिस के मददगार, हमले की साजिश हो रही नाकाम

अनौपचारिक रूप से सरेंडर कर चुके नक्सली झारखंड पुलिस के मददगार को तौर पर काम कर रहे हैं. ताजा मामले में उन्होंने सरायकेला में 25 आईईडी बम के बारे में जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने उसे बरामद कर नष्ट कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details