झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10 @9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें.. Jharkhand Corona Update: झारखंड में शनिवार को मिले केवल 7 नए कोरोना संक्रमित, वैक्सीनेशन ने फिर पकड़ी रफ्तार, सिलेंडर लदे ट्रक ने पुलिस गश्ती वाहन को पीछे से मारा धक्का, SI की मौत, तीन पुलिसकर्मियों समेत पांच जख्मी, मीडिया पर बरसे राहुल, मुंबई हमले पर मनमोहन 'कमजोर' तो पुलवामा पर मोदी 'मजबूत' कैसे?, कांग्रेस नेता डॉ अजय ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- बकवास है नियोजन नीति, ..ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9AM

TOP NEWS AT 9 AM
झारखंड की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Sep 12, 2021, 9:01 AM IST

  • Jharkhand Corona Update: झारखंड में शनिवार को मिले केवल 7 नए कोरोना संक्रमित, वैक्सीनेशन ने फिर पकड़ी रफ्तार

झारखंड में शनिवार को कोरोना की रफ्तार कम रही है. कई दिनों के बाद सिंगल डिजिट में कोरोना के नए मरीज राज्य में मिले. वहीं वैक्सीनेशन ने भी फिर से रफ्तार पकड़ ली है.

  • सिलेंडर लदे ट्रक ने पुलिस गश्ती वाहन को पीछे से मारा धक्का, SI की मौत, तीन पुलिसकर्मियों समेत पांच जख्मी

गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां हादसे में एक पुलिस पदाधिकारी की मौत हो गई है. जबकि तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं फुटपाथ के पास झोपड़ी में सो रही एक महिला भी घायल हो गई है.

  • मीडिया पर बरसे राहुल, मुंबई हमले पर मनमोहन 'कमजोर' तो पुलवामा पर मोदी 'मजबूत' कैसे?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को मीडिया पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए आरोप लगाया कि मुंबई हमलों के दौरान डॉ. मनमोहन सिंह को 'कमजोर' और पुलवामा हमले के समय नरेंद्र मोदी 'मजबूत' प्रधानमंत्री बताया गया. क्यों? राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हम सीधे जनता के बीच गए तो मीडिया बेकार हो जाएगा. एक रिपोर्ट.

  • झारखंड विधानसभा में 'नमाज' कक्ष पर टिप्पणी करने से आरएसएस ने किया परहेज

झारखंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक पदाधिकारी ने कहा कि संगठन राज्य विधानसभा में 'नमाज' कक्ष बनाने के विवाद पर तभी टिप्पणी करेगा जब सरकार इस मुद्दे पर गौर करने के लिए गठित सदन की समिति की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय करेगी.

  • कांग्रेस नेता डॉ अजय ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- बकवास है नियोजन नीति

नियोजन नीति में कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ अजय ने अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होने इस नियम को बकवास करार दिया है. वहीं, उन्होंने नमाज रूम को लेकर भी हेमंत सरकार की आलोचना की है.

  • यूपी चुनाव को देखते हुए किया गया नमाज रूम पर हंगामा, सांप्रदायिकता को बढ़ावा देना चाहती है बीजेपी: JMM

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में नमाज रूम को लेकर विपक्ष ने खूब हंगामा किया. अब जेएमएम का कहना है कि बीजेपी ने ये हंगामा यूपी में होने वाले चुनाव के मद्देनजर किया है.

  • शर्मनाक! एक किलोमीटर तक गर्भवती महिला को गोद में लेकर गाड़ी तक पहुंचाया

सिस्टम की मार हर किसी पर पड़ता है. आम आदमी सबसे ज्यादा प्रभावित होता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में. जहां सड़क के अभाव में एक गर्भवती महिला को गोद में उठाकर महिलाओं ने निजी वाहन तक पहुंचाया.

  • हेमंत सोरेन सरकार रच रही साजिश, कभी भी हो सकती है मेरी हत्या: ढुल्लू महतो

बाघमारा के बीजेपी विधायक ढल्लू महतो ने हेमंत सोरेन की सरकार पर बेहद ही संगीन आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उनकी कभी भी हत्या हो सकती है. यही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन की सरकार उनकी हत्या की साजिश रच रही है.

  • मसानजोर डैम को लेकर निशिकांत दुबे का ट्वीट, कहा- डैम हमारा, विस्थापन हमारा, बिजली बंगाल को, सीएम पर दर्ज कराएंगे आपराधिक मुकदमा

मसानजोर डैम के प्रबंधन और नियंत्रण पर पश्चिम बंगाल के प्रभुत्व को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है. उन्होंने सीएम पर कोर्ट में झूठा हलफनामा दायर करने का आरोप लगाते लिखा कि डैम हमारे, जमीन पर विस्थापन हमारा, लेकिन पानी बिजली सब बंगाल का, ये बीजेपी नहीं होने देगी. इसको लेकर सीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details