झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP@9AM: लोहरदगा में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

लोहरदगा में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, झारखंड में रविवार को मिले दो नए संक्रमित, 7 हुए कोरोना मुक्त, जेएमएम नेता का ईडी पर आरोप, एजेंसी डाल रही दबाव-रुपये सीएम हेमंत सोरेन के, करें कबूल, झारखंड बीजेपी का राज्यव्यापी प्रदर्शन, निकाली गयी हेमंत सरकार की शव यात्रा, आईएएस पूजा सिंघल के पति और सीए सुमन सिंह से देर रात तक हुई पूछताछ, ईडी-आईटी अधिकारियों ने दोनों को आमने-सामने बिठा पूछे ये सवाल, रांची एयरपोर्ट पर दिव्यांग बच्चे को इंडिगो ने सफर करने से रोका...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP@9AM.

Jharkhand Top News
Jharkhand Top News

By

Published : May 9, 2022, 9:00 AM IST

  • लोहरदगा में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

लोहरदगा में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बूथ अध्यक्ष को घर में सोते वक्त गोली मारी गई है. कुडू अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स ले जाने के दौरान बूथ अध्यक्ष की मौत हो गई है.

  • Jharkhand Corona Updates: झारखंड में रविवार को मिले दो नए संक्रमित, 7 हुए कोरोना मुक्त

झारखंड में हर रोज नए कोरोना मरीजों का मिलना चिंता का विषय है. 8 मई को कोरोना के दो नए मामले मिले हैं. अच्छी बात यह है कि इस बीच 7 मरीज रिकवर हुए हैं. अभी भी झारखंड में कोरोना एक्टिव केस 37 हैं .

  • जेएमएम नेता का ईडी पर आरोप, एजेंसी डाल रही दबाव-रुपये सीएम हेमंत सोरेन के, करें कबूल

आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल पर ईडी की कार्रवाई पर झारखंड में सियासत जारी है. जहां ईडी की कार्रवाई के बाद मुख्य विपक्षी दल भाजपा सिंघल को सरकार का चेहरा बताकर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है तो अब जेएमएम नेता ने ईडी पर ही आरोप लगा दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता सुप्रियो भट्चाचार्य ने ईडी पर आरोप लगाया है कि ईडी आईएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह पर दबाव डाल रही है कि वह कबूल कर लें कि यह रुपये आईएएस पूजा सिंघल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हैं.

  • झारखंड बीजेपी का राज्यव्यापी प्रदर्शन, निकाली गयी हेमंत सरकार की शव यात्रा

सीएम हेमंत सोरेन पर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का आरोप, आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के साथ उनके परिजनों पर ईडी की कार्रवाई को लेकर विपक्ष काफी मुखर नजर आ रहा है. इसको लेकर झारखंड बीजेपी ने हेमंत सरकार की शव यात्रा निकाली. रांची में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की.

  • आईएएस पूजा सिंघल के पति और सीए सुमन सिंह से देर रात तक हुई पूछताछ, ईडी-आईटी अधिकारियों ने दोनों को आमने-सामने बिठा पूछे ये सवाल

ईडी-आईटी अधिकारियों ने रविवार को आईएएस पूजा सिंघल के पति और सीए सुमन सिंह से देर रात तक पूछताछ की. इसके लिए अधिकारी साठ से अधिक सवाल तैयार कर लाए थे.

  • रांची एयरपोर्ट पर दिव्यांग बच्चे को इंडिगो ने सफर करने से रोका, जानिए क्या है पूरा मामला

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर बच्चे को सफर नहीं करने देने को लेकर विवाद शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक महिला ने एयरपोर्ट और इंडिगो एयरलाइंस पर यात्री के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

  • धनबाद में बिजली पोल पर वार: ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी तो पुलिस ने लाठीचार्ज

धनबाद में बिजली पोल गाड़ने को लेकर ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच विवाद शुरू हो गया. इस विवाद के दौरान ही ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी.

  • पलामू में खून की कमी से जूझ रहे हैं थैलेसीमिया के 114 मरीज, ब्लड बैंकों के पास नहीं है पर्याप्त स्टॉक

पलामू में थैलेसीमिया के मरीज खून की कमी से जूझ रहे हैं. जिले में 114 थैलेसीमिया के मरीज हैं जिन्हे प्रत्येक महीने ब्लड की आवश्यकता होती है. जिले में बढ़ती थैलेसीमिया के मरीजों की संख्या पर चिंता जताई जा रही है.

  • रांची में लव कुश शर्मा के नाम पर इंजीनियर से 5 लाख रंगदारी की मांग, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

रांची में इंजीनियर से रंगदारी की मांग की गई है. कुख्यात अपराधी लवकुश शर्मा के नाम पर 5 लाख की रंगदारी की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. धमकी मिलने के बाद इंजीनियर और उनका परिवार डरा-सहमा हुआ है.

  • जानें ओमीक्रोन के इतने सारे उप-स्वरूप क्यों हैं, क्या हो सकते हैं फिर से संक्रमित..

सार्स-सीओवी-2 समेत सभी वायरस लगातार उत्परिवर्तित (म्यूटेट) होते हैं. ज्यादातर उत्परिवर्तन के एक व्यक्ति से दूसरे को संक्रमित करने या गंभीर रूप से बीमार करने की क्षमता पर बहुत कम या न के बराबर असर होता है. पढ़िए, द कन्वर्सेशन में छपी द यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न के रिसर्चर सेबेस्टियन डुकेने और द पीटर डोहर्टी इंस्टिट्यूट फॉर इन्फेक्शन एंड इम्युनिटी के रिसर्चर एशलीग पोर्टर की शोध रिपोर्ट..

ABOUT THE AUTHOR

...view details