झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@7PM: जनजातीय महोत्सव में झूम उठे सीएम हेमंत सोरेन, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand Top News

फुटबॉल की तरह राजनीति में 'KICK' मारते हैं नीतीश, फिर दोहराया इतिहास, जनजातीय महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, झूम उठे सीएम हेमंत सोरेन, अधिवक्ता राजीव कुमार गिरफ्तारी मामला: कोलकाता पुलिस ईडी के डिप्टी डायरेक्टर से नहीं कर पाई पूछताछ, जामताड़ा में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, 12 मोबाइल और 22 सिमकार्ड बरामद, पाकुड़ में धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, राज्य सरकार से वर्ल्ड ट्राइबल डे पर छुट्टी की मांग...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM.

Jharkhand Top News
Jharkhand Top News

By

Published : Aug 9, 2022, 7:01 PM IST

  • फुटबॉल की तरह राजनीति में 'KICK' मारते हैं नीतीश, फिर दोहराया इतिहास

बिहार में बीजेपी जेडीयू का गठबंधन खत्म हो चुका है. नीतीश कुमार राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात भी कर रहे हैं. पर क्या आप जानते हैं कि सरकार से किसी को 'आउट' करने में नीतीश कुमार माहिर खिलाड़ी रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

  • जनजातीय महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, झूम उठे सीएम हेमंत सोरेन

रांचीः जनजातीय महोत्सव के(Tribal Festival in ranchi) दौरान मोरहाबादी मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित (Cultural program organized) किए गए. इस दौरान पद्मश्री मुकुंद नायक और गायिका मेघा डाल्टन के गीतों का आनंद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन सहित कई गणमान्य अतिथियों ने उठाया. दर्शकों से खचाखच भरे कार्यक्रम स्थल पर आये लोग आदिवासी दिवस(tibal day) के अवसर पर राज्य सरकार के द्वारा पहली बार आयोजित किये गए जनजातीय महोत्सव से खासे उत्साहित दिखे.

  • अधिवक्ता राजीव कुमार गिरफ्तारी मामला: कोलकाता पुलिस ईडी के डिप्टी डायरेक्टर से नहीं कर पाई पूछताछ

अधिवक्ता राजीव कुमार (Advocate Rajiv Kumar) के मामले में कोलकाता पुलिस ईडी के डिप्टी डायरेक्टर सुबोध कुमार (ED Deputy Director Subodh Kumar) से पूछताछ नहीं कर पाई. कोलकाता पुलिस की टीम को ओड़िशा से बैरंग लौटना पड़ा.

  • जामताड़ा में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, 12 मोबाइल और 22 सिमकार्ड बरामद

जामताड़ा साइबर थाना पुलिस (Jamtara Cyber Police Station) ने चार अपराधियों को गिफ्तार किया है (Four cyber criminals arrested in Jamtara). हालांकि पुलिस की छापेमारी के दौरान एक अपराधी फरार हो गया. गिरफ्तार चारों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

  • पाकुड़ में धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, राज्य सरकार से वर्ल्ड ट्राइबल डे पर छुट्टी की मांग

पूरा विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) मना रहा है. पाकुड़ में भी विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर दर्जनों स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. गोकुलपुर बगीचा में संथाल परगना हुल समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी हरीवंश पंडित, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अजीत कुमार विमल ने संयुक्त रूप से किया.

  • Road Accident in Ranchi: रांची में तीन बच्चों की मौत

रांची के बुंडू में सड़क हादसा (road accident in ranchi) हुआ है. जिसमें तीन बच्चों की मौत(three children died) हो गई. हादसा बुंडू टोल प्लाजा के पास हुआ है.

  • जितनी बिजली चाहिए मीटर उतना करिए रिचार्ज, रांची के साढ़े तीन लाख घरों में बदले जाएंगे स्मार्ट मीटर

प्रीपेड मोबाइल तो आप रिचार्ज करते ही हैं. अब बिजली के लिए आपको मीटर भी रिचार्ज करना होगा. इसके लिए रांची में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. पहले चरण में रांची के साढ़े तीन लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की योजना है.

  • एक ODF गांव जहां खुले में शौच जाने को मजबूर ग्रामीण, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान

लातेहार के नेतरहाट की तराई में बसे नैना गांव को सरकार ने ओडीएफ (ODF Village) घोषित कर दिया है. हालांकि हैरान करने वाली बात ये है कि इस गांव में सरकारी स्तर पर एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है.

  • Video: ट्राईबल के पास है भोजन का खजाना, जो आपको बना देगा दीवाना

आज पूरा विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) मना रहा है. झारखंड सरकार ने भी इस दिवस को यादगार बनाने के लिए जनजातीय महोत्सव का आयोजन (Jharkhand Tribal Festival) किया है. दो दिन तक चलने वाले इस महोत्सव के दौरान आदिवासियों की कला, संस्कृति, परिधान और खानपान को प्रदर्शित (Traditional cuisine stalls) किया गया है. खानपान के मामले में यह समाज बेहद समृद्ध है.

  • शहीद की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, माल्यार्पण के बाद कांग्रेस निकालने वाली थी गौरव यात्रा

1957 की क्रांति को भारत की पहली आजादी की लड़ाई कहा जाता है. इसी क्रांति के शहीदों की प्रतिमा को देवघर में असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया (Anti social elements damaged statue of martyrs). यहां से मंगलवार को कांग्रेस अपनी गौरव यात्रा निकालने वाली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details