झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@7PM: कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को मिला 22वां गोल्ड, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand Top News

कॉमनवेल्थ गेम्स में शरत कमल ने जीता सोना, देश को मिला 22वां गोल्ड, बैडमिंटन में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने जीता स्वर्ण, विधायक इरफान अंसारी और राजेश कच्छप के रांची आवास पर पुलिस का छापा, जेल में बंद हैं दोनों, प. बंगाल सीआईडी ने खंगाला विधायक इरफान अंसारी का घर, कैश कांड का कनेक्शन जांचा, सीएम हेमंत, विधायक बसंत सोरेन का निर्वाचन रद्द करने की याचिका पर 12 अगस्त को सुनवाई...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@7PM.

Jharkhand Top News
Jharkhand Top News

By

Published : Aug 8, 2022, 7:01 PM IST

  • CWG 2022: शरत कमल ने जीता सोना, देश को मिला 22वां गोल्ड

शरत कमल ने इतिहास रच दिया. उन्होंने इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को 4-1 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ भारत के 22 गोल्ड मेडल हो गए हैं.

  • CWG 2022: बैडमिंटन में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने जीता स्वर्ण

सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भारत को आज बैडमिंटन में तीसरा गोल्ड मेडल दिला दिया है. भारतीय जोड़ी ने 21- 15, 21-13 से मुकाबला जीता.

  • विधायक इरफान अंसारी और राजेश कच्छप के रांची आवास पर पुलिस का छापा, जेल में बंद हैं दोनों

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और राजेश कच्छप के रांची आवास पर सोमवार को पश्चिम बंगाल पुलिस ने छापा मारा. इससे पहले इरफान अंसारी के जामताड़ा आवास पर भी पुलिस ने छापा मारा था. बता दें कि पिछले दिनों भारी भरकम कैश के साथ इरफान अंसारी और राजेश कच्छप हावड़ा में गिरफ्तार किए गए थे. कोलेबिरा के कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी की भी गिरफ्तारी हुई थी. फिलहाल तीनों विधायक जेल में हैं. साथ ही तीनों को कांग्रेस ने निलंबित कर दिया है.

  • प. बंगाल सीआईडी ने खंगाला विधायक इरफान अंसारी का घर, कैश कांड का कनेक्शन जांचा

हावड़ा में बड़ी मात्रा में कैश के साथ गिरफ्तार हुए कांग्रेस विधायकों के मामले की जांच तेज हो गई है. प. बंगाल सीआईडी ने जामताड़ा में विधायक इरफान अंसारी के घर पर सोमवार को छापा मारा. इस दौरान यहां झारखंड कैश कांड का कनेक्शन जांचा.

  • Office Of Profit Case: सीएम हेमंत, विधायक बसंत सोरेन का निर्वाचन रद्द करने की याचिका पर 12 अगस्त को सुनवाई

ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले (Office Of Profit Case) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक बसंत सोरेन के निर्वाचन को रद्द करने की मांग को लेकर अब 12 अगस्त को सुनवाई होगी.

  • जापान में दिखा देवघर सा नजारा, भक्तों ने टोक्यो में निकाली कांवड़ यात्रा

सावन की अंतिम सोमवारी पर देश-विदेश में महादेव की पूजा अर्चना की गई. जापान में सोमवार को तो देवघर सा नजारा दिखा. यहां कांवड़ यात्रा भी निकाली गई. यहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्य कर रहे और यात्रा में भाग लेने वाले झारखंड हाई कोर्ट के कोर्ट ऑफिसर के बेटे अमित कुमार ने बताया कि साईतामा स्थित मंदिर में शिवलिंग पर कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया. भारत-जापान दोस्ती की 70वीं वर्षगांठ भी मनाई गई.

  • आजादी के 75 वर्ष होने पर कांग्रेस निकालेगी गौरव यात्रा, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे करेंगे शुभारंभ

आजादी के 75 वर्ष होने पर मंगलवार से कांग्रेस गौरव यात्रा (gaurav yatra) शुरू कर रही है. झारखंड में इसकी शुरुआत पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे करेंगे. जिसमें कांग्रेस के तमाम नेता और समर्थक शामिल होंगे.

  • 51 शक्तीपीठों में से एक है देवघर का बाबा बैद्यनाथ धाम, विश्व का एकमात्र मंदिर जहां शिव और शक्ति एक साथ विराजमान

देवी पुराण में वर्णित 51 शक्तिपीठों (51 Shaktipeeths) में एक देवघर का बाबा बैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath Dham of Deoghar) भी है. देवघर का बैद्यनाथ धाम शक्तिपीठ के साथ हृदयपीठ भी कहलाता है. इसके पीछे सतयुग की एक कहानी है. खास बात यह है कि देवघर का बाबा बैद्यनाथ धाम विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां शिव और शक्ति एक साथ विराजमान हैं. इस स्थल को शिव और शक्ति के मिलन का स्थल भी कहा जाता है.

  • रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स बिहार के नालंदा से गिरफ्तार

रांची के बिरसा मुंडा एयर पोर्ट (Birsa Munda Airport) को उड़ाने की धमकी देने के आरोप में बिहार के नालंदा से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने 28 और 29 जुलाई को फोन कर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी.

  • जनजातीय महोत्सव के लिए तैयार हो रहा मोरहाबादी मैदान, छत्तीसगढ़ के सीएम भी करेंगे शिरकत

छत्तीसगढ़ के तर्ज पर झारखंड में पहली बार जनजातीय महोत्सव (Jharkhand Tribal Festival) आयोजन हो रहा है. विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) के मौके पर हो रहे इस जनजातीय महोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी में आला अधिकारी जुटे हुए हैं. 9 और 10 अगस्त को होने वाले इस महोत्सव के समापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शिरकत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details