झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@5PM: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बॉक्सिंग में नीतू ने स्वर्ण पदक जीता, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand Top News

CWG 2022: बॉक्सिंग में नीतू ने स्वर्ण पदक जीता, महिला हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता, नीति आयोग की बैठक, मुख्यमंत्रियों की मांग पर गंभीरता से विचार, सरकारी डॉक्टरों की आपात बैठक, स्वास्थ्य विभाग के फरमान से नाराज, विश्व आदिवासी दिवस पर दिखेगी झारखंड की संस्कृति की झलक, आदिवासी महोत्सव के लिए छुट्टी में भी इंतजाम करते रहे अफसर, रांची में एंटी क्राइम चेकिंग के पैटर्न में बदलाव, मॉनिटरिंग सिस्टम को किया गया दुरुस्त...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@5PM.

Jharkhand Top News
Jharkhand Top News

By

Published : Aug 7, 2022, 5:00 PM IST

  • CWG 2022: बॉक्सिंग में नीतू ने स्वर्ण पदक जीता

बॉक्सिंग में महिलाओं के 45-48 किग्रा भारवर्ग में नीतू घणघस ने स्वर्ण पदक जीत लिया है.

  • CWG 2022: महिला हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता

बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है.

  • नीति आयोग की बैठक, मुख्यमंत्रियों की मांग पर गंभीरता से विचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज नीति आयोग की अहम बैठक हुई. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसमें हिस्सा नहीं लिया. अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र से सहायता की मांग की. नीति आयोग की गवर्नरिंग काउंसिल की सातवीं बैठक रविवार को दिल्ली में हुई. (Niti Ayog governing council meeting)

  • सरकारी डॉक्टरों की आपात बैठक, स्वास्थ्य विभाग के फरमान से नाराज

रांची में सरकारी डॉक्टरों की आपात बैठक हो रही है. जिसमें सरकार के नए गाइडलाइन का विरोध किया जा रहा है.

  • विश्व आदिवासी दिवस पर दिखेगी झारखंड की संस्कृति की झलक, आदिवासी महोत्सव के लिए छुट्टी में भी इंतजाम करते रहे अफसर

विश्व आदिवासी दिवस पर झारखंड में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके लिए मोरहाबादी मैदान में विश्व आदिवासी महोत्सव 2022 का आयोजन होगा. इसके लिए छुट्टी के दिन भी तैयारी की गई.

  • रांची में एंटी क्राइम चेकिंग के पैटर्न में बदलाव, मॉनिटरिंग सिस्टम को किया गया दुरुस्त

रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने राजधानी में चल रहे एंटी क्राइम चेकिंग (Anti crime checking in Ranchi) के पैटर्न में बदलाव किया है. नए पैटर्न के तहत पुलिसकर्मियों को एक रजिस्टर मेंटेन करना है, जिसमें सभी डिटेल रखना है. इसके अलावा अब हर दिन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और उसकी रिपोर्टिंग भी की जाएगी. लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को शोकॉज भी किया जाएगा.

  • शिक्षा मंत्री के गृह जिले की सच्चाई, स्कूल में पढ़ते हैं केवल 17 बच्चे

बोकारो में शिक्षा विभाग (education department)के दावों की पोल खुल रही है. यहां एक ऐसा स्कूल है जहां केवल 17 बच्चे पढ़ाई करते हैं. स्कूल में कम बच्चों के होने का कारण शहर में प्राइवेट स्कूल का होना बताया जाता है.

  • हर घर तिरंगा अभियानः रामगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन, लोगों से राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील

रामगढ़ डीसी की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने बेहतरीन नृत्य, नाटक और गायन का प्रदर्शन किया. इस दौरान डीसी ने लोगों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की.

  • Friendship Day 2022: अटल दोस्ती ने देश को दी 'अटल' सौगात, रोहतांग में शान से मौजूद है दोस्ती की सुरंग

अगस्त महीने के पहले रविवार को हर साल फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस मनाया जाता है. भारत समेत कई देश मित्रता दिवस को अपने-अपने तरीके से मनाते हैं. इस बार दोस्ती का ये खास दिन 7 अगस्त को मनाया जा रहा है. दोस्ती को समर्पित इस दिन के अवसर पर आपको एक ऐसी मित्रता के बारे में बताएंगे जिनकी मिसाल हमेशा दी जाएगी. आपको जानकर हैरानी होगी कि अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) की नींव सच्ची दोस्ती ने रखी थी. ऐसा कैसे हुआ और कौन ये दोस्त थे. जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर...

  • सिर्फ तीन दिन ही क्यों, हर दिन फहराइए तिरंगा: नवीन जिंदल

एक ऐसे वक्त जब ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम आगे बढ़ रही है, उस शख्स को याद करना भी ज़रूरी है, जिसने दस साल अदालत में इस बात की लड़ाई लड़ी कि झंडा साल में सिर्फ 26 जनवरी और 15 अगस्त के दिन ही नहीं, हर दिन कोई भी अपने घर या दफ्तर पर फहरा सकता है. ईटीवी भारत के नेशनल ब्यूरो चीफ राकेश त्रिपाठी ने उस शख्स यानी मशहूर उद्योगपति नवीन जिंदल से झंडे को लेकर बातचीत की...

ABOUT THE AUTHOR

...view details