झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@3PM: नीति आयोग की बैठक, मुख्यमंत्रियों की मांग पर गंभीरता से विचार, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand Top News

नीति आयोग की बैठक, मुख्यमंत्रियों की मांग पर गंभीरता से विचार, नीति आयोग की बैठक आजः झारखंड सरकार करेगी विशेष पैकेज की मांग, राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वालों को बधाई दी, राष्ट्रमंडल खेलों 2022 की कांस्य पदक विजेता पूजा गहलोत के लिए पीएम मोदी ने दिया भावुक संदेश, लोगों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल, लाठीचार्ज और दागे गए आंसू गैस के गोले, जानिए क्या है पूरा माजरा...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

Jharkhand Top News
Jharkhand Top News

By

Published : Aug 7, 2022, 3:00 PM IST

  • नीति आयोग की बैठक, मुख्यमंत्रियों की मांग पर गंभीरता से विचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज नीति आयोग की अहम बैठक हुई. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसमें हिस्सा नहीं लिया. अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र से सहायता की मांग की. नीति आयोग की गवर्नरिंग काउंसिल की सातवीं बैठक रविवार को दिल्ली में हुई. (Niti Ayog governing council meeting)

  • राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वालों को बधाई दी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले मुक्केबाजों रोहित टोकस और मोहम्मद हुसामुद्दीन, पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनलबेन पटेल और पहलवानों दीपक नेहरा एवं पूजा सिहाग को रविवार को बधाई दी.

  • राष्ट्रमंडल खेलों 2022 की कांस्य पदक विजेता पूजा गहलोत के लिए पीएम मोदी ने दिया भावुक संदेश

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए मेडल की बरसात लगातार हो रही है. 50 किग्रा. फ्री-स्टाइल कुश्ती में पूजा गहलोत ने देश के लिए ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. लेकिन पूजा गहलोत ने इसके बाद भी देश से माफी मांगी और कहा कि वह गोल्ड मेडल नहीं जीत पाईं. पूजा भावुक हुईं और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका हौसला बढ़ाया.

  • Friendship Day 2022: अटल दोस्ती ने देश को दी 'अटल' सौगात, रोहतांग में शान से मौजूद है दोस्ती की सुरंग

अगस्त महीने के पहले रविवार को हर साल फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस मनाया जाता है. भारत समेत कई देश मित्रता दिवस को अपने-अपने तरीके से मनाते हैं. इस बार दोस्ती का ये खास दिन 7 अगस्त को मनाया जा रहा है. दोस्ती को समर्पित इस दिन के अवसर पर आपको एक ऐसी मित्रता के बारे में बताएंगे जिनकी मिसाल हमेशा दी जाएगी. आपको जानकर हैरानी होगी कि अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) की नींव सच्ची दोस्ती ने रखी थी. ऐसा कैसे हुआ और कौन ये दोस्त थे. जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर...

  • सिर्फ तीन दिन ही क्यों, हर दिन फहराइए तिरंगा: नवीन जिंदल

एक ऐसे वक्त जब ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम आगे बढ़ रही है, उस शख्स को याद करना भी ज़रूरी है, जिसने दस साल अदालत में इस बात की लड़ाई लड़ी कि झंडा साल में सिर्फ 26 जनवरी और 15 अगस्त के दिन ही नहीं, हर दिन कोई भी अपने घर या दफ्तर पर फहरा सकता है. ईटीवी भारत के नेशनल ब्यूरो चीफ राकेश त्रिपाठी ने उस शख्स यानी मशहूर उद्योगपति नवीन जिंदल से झंडे को लेकर बातचीत की...

  • लोगों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल, लाठीचार्ज और दागे गए आंसू गैस के गोले, जानिए क्या है पूरा माजरा

रांची की पुलिस मुस्तैद और तैयार (tight security arrangements), लोगों का एक हुजूम जमा होने लगा और धीरे-धीरे ये कारवां बढ़ने लगा. बस फिर क्या था, पुलिस ने दूसरी तरफ से मोर्चा संभाल लिया. पहले वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया, आंसू गैस के गोल दागे गए इतने से भी काम नहीं हुआ तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठी के दम पर लोगों को खदेड़ा गया. इस रिपोर्ट से जानिए, रविवार को क्या कुछ हुआ.

  • Video: देखिए, मुहर्रम को लेकर रामगढ़ पुलिस का मॉक ड्रिल

रामगढ़ में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो इसको लेकर पूरे जिले में शांति समिति की बैठक की जा रही है. वहीं रामगढ़ पुलिस (Ramgarh Police) भी विधि-व्यवस्था और बलवा करने वालों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसी कड़ी में रामगढ़ पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल (Mock drill regarding Muharram in Ramgarh) किया गया.

  • Theft in Dumka: जिला बार एसोसिएशन के कार्यालय भवन में चोरों ने किया हाथ साफ

दुमका जिला बार एसोसिएशन के कार्यालय भवन में चोरों ने हाथ साफ (Theft in Dumka District Bar Association Office) किया है. बार एसोसिएशन कर्मियों की मानें तो चोरों ने करीब 25 हजार तक के सामान की चोरी कर ली है.

  • झारखंड में सुखाड़ जैसे हालात पर हाई लेवल मीटिंगः 15 अगस्त तक की स्थिति देखने के बाद उचित कदम उठाएंगे- कृषि सचिव

झारखंड में सुखाड़ की स्थिति को लेकर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने उच्चस्तरीय बैठक (Badal Patralekh held high level meeting) की. जिसमें सभी जिलों को 10 अगस्त तक वर्षा और खेती की रिपोर्ट (Rain and Farming Report) मुख्यालय भेजने के निर्देश दिया गया है.

  • सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक को राहत ,शनिवार को नहीं हुई पूछताछ

सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक को ईडी की तरफ से राहत दी गयी. शनिवार को अभिषेक से पूछताछ (ED questioning Abhishek) नहीं की गयी. यहां बता दें कि अभिषेक पिंटू (Abhishek Pintu press advisor to CM) से पिछले कई दिनों से लगातार 9-9 घंटे तक पूछताछ की जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details